ज्ञान भंडार

शिवपुराण के छोटे से उपाय बदल देंगे जिंदगी, होगा धन लाभ

ज्योतिष : शिव पुराण में इंसान के कार्य और व्यवहार से संबंधित बातों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि महादेव अपने भक्तों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं और मानव जीवन के कल्याण के लिए कार्य करते हैं। क्योंकि महादेव केवल देवता नही हैं बल्कि पंचदेवों के प्रधान, अनादि और निगमागम हैं।

कानपुर की पेंट फैक्ट्री में भीषण आग, औद्योगिक इकाइयों में दहशत से श्रमिकों में भगदड़

शिवपुराण में भगवान शिव प्रसन्न करने के लिए और उनकी समस्याओं से मुक्ति के लिए कुछ उपाय भी बताए हैं। जिनको करने से ना सिर्फ धन संबंधित समस्याओं का अंत होता है बल्कि पापों का भी नष्ट होता है। ये अचुक उपाय इतने सरल हैं कि हर कोई इनको आसानी से कर सकता है।

शिवलिंग पर जल में जौ मिलाकर अभिषेक करने से सुखों में वृद्धि होती है और पितृगणों का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। वहीं गेंहूं चढ़ाने से कुल की वृद्धि होती है और घर-परिवार के सदस्यों के बीच आपसी प्रेम बना रहता है और नकारात्मक माहौल सकारात्मक में बदल जाता है। शिवपुराण के अनुसार, विवाह इच्छुक जातकों के लिए शिवपुराण में एक उपाय बताया है।

शिवपुराण के अनुसार, बेला के फूल से अविवाहित जातक हर रोज भगवान शिव की पूजा करे तो उसकी इच्छा जल्द पूरी होती है। वहीं जूही के फूल से पूजा करने पर कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती। शिवलिंग पर जल में देसी घी मिलाकर अभिषेक करने से शारीरिक कमजोरी खत्म होती है।


सपा नेता का पीएम मोदी और सीएम योगी पर तंज‘जिनकी संतान नहीं वो क्या जानें बेटी का गम’

Related Articles

Back to top button