व्यापार

लघु व्यापारियों को लोन न देने को अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बताया गलत

लघु व्यापारियों को लोन न देने को अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बताया गलत
लघु व्यापारियों को लोन न देने को अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बताया गलत

हरिद्वार: लघु व्यापारियों ने बुधवार को रेलवे रोड स्थित कार्यालय प्रांगण में बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा व संचालन नगर संयोजक मनोज मण्डल ने किया।

बैठक प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत स्थानीय बैंकों द्वारा लोन प्रक्रिया में देरी व बैंकों के प्रबंधकों द्वारा 10 हजार की कर्ज राशि न दिए जाने का आरोप लगाया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर उत्तराखंड में स्थानीय बैंक शाखाओं लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ नहीं मिल पाने का आरोप लगाया गया।

संजय चोपड़ा ने कहा कि बैंकर द्वारा लघु व्यापारियों को औपचारिकता पूरी न होने का हवाला देते हुए स्थानीय बैंक शाखाओं द्वारा बिना कर्ज राशि दिए ही लौटाया जा रहा है। उन्होंने कहाकि इस पूरे प्रकरण की जांच के साथ राज्य सरकार को निर्देशित किया जाए कि उत्तराखंड राज्य में जिला अधिकारियों की अध्यक्षता में स्ट्रीट वेंडर्स के प्रतिनिधियों को सम्मलित कर प्रधानमंत्री स्वनिधि आत्मनिर्भर योजना की समीक्षा के साथ क्रियान्वित किया जाए।

यह भी पढ़े: सुल्तानपुर में कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा ,मौत 

संजय चोपड़ा ने कहाकि बिना कर्ज लौटाए जाने से बैंकों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है। उन्होंने कहा राज्य के स्थानीय बैंक शाखाओं द्वारा यदि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में सुधार नहीं किया तो लीड बैंक प्रबंधकों का रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के साथ घेराव किया जाएगा।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button