स्मिथ ने क्रिकेट को ऐसे किया शर्मसार, कैमरे में कैद हुई हरकत
स्पोर्ट्स डेस्क : गेंद से छेड़छाड़ मामले में एक वर्ष के लिये बैन होने के बाद भी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ नहीं सुधरे है. इसका प्रमाण तब मिला जब ऋषभ पंत ने शानदार पारी खेली थी लेकिन तभी स्मिथ ने अपने बेइमान होने का सबूत दिया. दरअसल सिडनी टेस्ट के दौरान ऋषभ पंत क्रीज पर नहीं थे तब स्लिप में फील्डिंग कर रहे स्मिथ ने विकेट के पास जाकर पंत के गार्ड के निशान को पैर से मिटाया.
ये घटना कैमरे में कैद हो गयी और सोशल मीडिया पर स्टीव स्मिथ की हर तरफ आलोचना हो रही है. खुद पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने स्टीव स्मिथ की इस हरकत को लताड़ा. वैसे सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 97 रन बनाये थे और वो अगर आउट नहीं होते तो भारतीय टीम आसानी से तीसरा टेस्ट में जीत हासिल कर सकती थी.
वैसे गेंद के साथ छेड़छाड़ करते हुए रंगे हाथों कैमरे पर पकड़े जाने के बाद स्मिथ पर एक वर्ष तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का बैन लगा था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में हुई इस घटना के बाद सबको उम्मीद थी कि कैमरे के सामने आकर रो रो कर माफी मांगने वाले स्मिथ दोबारा ऐसी हरकत नहीं करेंगे.
ये भी पढ़े : इस चोटिल प्लेयर के साहस से भारत ने ड्रा कराया तीसरा टेस्ट
उस समय ऑस्ट्रेलिया बोर्ड के इस फैसले पर कई दिग्गजों ने इसे कड़ी सजा बताया था. एक वर्ष क्रिकेट ग्राउंड पर लौटने के बाद स्मिथ की हरकतों में बदलाव नहीं हुआ है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा.
भारत की ओर से हनुमा विहारी और आर अश्विन ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए सिडनी टेस्ट के अंतिम दिन मैच को ड्रॉ कराया. चोटिल होने के बाद हनुमा मैदान पर डटे रहे और उन्होंने 43 ओवर का सामना कर भारत के लिये मैच ड्रॉ कराया.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos