फीचर्डव्यापार

SMS से कर सकेंगे अब एलपीजी सिलेंडर का भुगतान

lpg_cylinder_sms_pay_201663_114352_03_06_2016एजेंसी/ मुंबई। तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडरों के पेमेंट कलेक्‍शन के लिए नया पहल करने जा रही है। अब इसे डिजिटाइज किया जा रहा है। घरेलू उपयोग के लिए प्रयुक्‍त एलपीजी सिलेंडरों के डिस्‍ट्रीब्‍यूशन से कैश भुगतान को हटा रही है। मौजूदा बुकिंग फैसिलिटी के साथ पुणे में यह नया तरीका शुरू हो गया है जहां कंज्‍यूमर्स टेक्‍सट मैसेजेस के साथ पेमेंट लिंक भेज रहे हैं।

इस नए प्रोजेक्‍ट के तहत इलेक्‍ट्रॉनिक कार्ड्स को भी जारी किया गया है जो उपयोग किए गए सब्‍सिडाइज्‍ड सिलेंडरों की संख्‍या पर नजर रखेगा।

टाइम्‍स ऑफ इंडिया के अनुसार, स्‍मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्‍या को देखते हुए मोबाइल पेमेंट ऑप्‍शन को टारगेट किया गया है। जन-धन योजना के तहत अधिकतर परिवारों को डेबिट कार्ड जारी किए गए हैं। अब कस्‍टमर को नेटबैंकिंग एक्‍सेस करने की जरूरत भी नहीं।

ऐसे करेंगे भुगतान

हिंदुस्‍तान पेट्रोलियम ने मोबाइल पेमेंट ऑप्‍शन उपलब्‍ध कराने के लिए पेमेंट गेटवे ‘साइट्रस’ व सॉफ्टवेयर कंपनी ‘पुष्‍पम’ से टाई-अप किया है। नए प्रोजेक्‍ट के तहत एलपीजी भरवाने के साथ अब लिंक समेत टेक्‍सट मैसेज मिलेगा। इस लिंक के पेमेंट गेटवे तक पहुंचना होगा जहां सभी विवरण पहले से मौजूद होंगे और मोबाइल फोन पर आए वन टाइम पासवर्ड के जरिये डेबिट कार्ड डिटेल्‍स में जाकर आराम से भुगतान किया जा सकेगा।

साइट्रस पे के एमडी, अमरीश राउ के अनुसार, यह पेमेंट सॉल्‍यूशन ‘डिजिटल इंडिया’ प्रोग्राम के तहत लाया गया है। ग्राहक क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं।

 
 

Related Articles

Back to top button