स्पोर्ट्स

तो अभी भी बाकी है सीएसके की प्लेऑफ की उम्मीद

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स को अभी तक  तीन मैचों में जीत और छह मैच में  हार मिली. शनिवार को  दिल्ली कैपिटल्स से मिली छठी हार से सीएसके की प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गयी है. अगर सीएसके को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो टीम को पांच या कम से कम चार मैच जीत दर्ज करनी होगी. चेन्नई को ये भी मनाना होगा कि  कोलकाता अपने आगे के चार मैच हारे और राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद को दो मैच में हार मिले.


हालाँकि कल की हार से इस बात के आसार हो गए है कि चेन्नई का आईपीएल का  सफ़र समाप्त हो गया है. वैसे सीएसके के अभी  5 मैच बचे  है..अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स 14 अंक के साथ टॉप  पर है और टीम को प्लेऑफ में जगह पक्की है. मुंबई के पास 12 अंक हैं और टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सिर्फ 1 मैच जीतना होगा. तीसरे पायदान पर आरसीबी के 12 अंक हैं और उसे भी एक  मैच जीतना होगा. 

वही  चौथे पायदान पर इस समय कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और पंजाब ले बीच होड़ होगी. वैसे पंजाब के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावना कम लगा रही क्योंकि टीम को बचे 6 में से पांच मैच जीतने होंगे जबकि  राजस्थान, कोलकाता, हैदराबाद और चेन्नई को  4 मैच जीतने होंगे.

Related Articles

Back to top button