अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

वैश्विक कोरोना वायरस के अब तक विश्व में 22 करोड़ से अधिक मामले आए सामने

वाशिंगटन: दुनिया में कोरोना महामारी को आए दो साल होने वाले हैं और आज भी कई देशों में इसका कहर देखने को मिल रहा है। दुनिया के तमाम देश अब कोरोना को लेकर सख्ती पर ढिलाई करने लगे हैं, नतीजतन मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। जान्स हापकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वैश्विक कोरोना वायरस केस लोड अब 223.7 मिलियन से ऊपर पहुंच चुका है, जबकि मौतें 4.61 मिलियन से अधिक हो गई हैं और अब तक दुनिया में टीकाकरण 5.64 बिलियन से अधिक हो गया है। शनिवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फार सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने जानकारी दी कि वर्तमान वैश्विक केसलोड, मरने वालों की संख्या और टीकाकरण की संख्या क्रमशः 22 करोड़ 37 लाख 90 हजार 289, 46 लाख 16 हजार 142 और 5.64 अरब थी।

CSSE के अनुसार, अमेरिका दुनिया के सबसे अधिक मामलों और मौतों की संख्या क्रमशः 40,856,200 और 658,957 दर्ज करने के बाद सबसे प्रभावित देश बना हुआ है। संक्रमण के मामले में भारत 3 करोड़ 31 लाख 74 हजार 954 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

CSSE के आंकड़े बताते हैं, 3 मिलियन (30 लाख) से अधिक मामलों वाले अन्य सबसे खराब देश ब्राजील (20,974,850), यूके (7,202,212), रूस (7,000,636), फ्रांस (6,972,934), तुर्की (6,613,946), ईरान (5,258,913, अर्जेंटीना (5,221,809), कोलंबिया (4,926,772), स्पेन (4,907,461), इटली (4,596,558)। इंडोनेशिया (4,158,731), जर्मनी (4,071,643) और मैक्सिको (3,479,999) हैं।

मौतों के मामले में ब्राजील 585,846 मौतों को दर्ज करने के बाद दूसरे नंबर पर है। वहीं, एक लाख से ज्यादा मौतें दर्ज करने वाले देश इस प्रकार हैं, भारत (442,009), मैक्सिको (266,150), पेरू (198,621), रूस (187,768), इंडोनेशिया (138,431), यूके (134,313), इटली (129,828), कोलंबिया (125,529), फ्रांस (116,049), ईरान (113,380) और अर्जेंटीना (113,282)।

न्यूजीलैंड- न्यूजीलैंड ने शनिवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 23 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। 23 केस आने से कीवी देश के कोरोना संक्रमण को पूरी तरह से खत्म करने के प्रयासों को धक्का लगा है। सारे मामले आकलैंड से आए हैं। चीन- चीन में शुक्रमार को कोरोना संक्रमण के 25 नए मामले मिले है। इससे पहले दिन यहां पर 17 मामले दर्ज किए गए थे। बताया गया कि सिर्फ एक मामला स्थानीय रहा और बाकी संक्रमण के मामले बाहर से आए लोगों में रिपोर्ट हुए।

जर्मनी- जर्मनी में कोरोना वायरस के 11,214 नए मामले सामने आए हैं। अब तक यहां पर 4,070,295 मामलों की पुष्टि हुई है। यहां पर 45 लोगों की मौत भी दर्ज हुई है। अभी तक कोरोना से 92,598 लोगों की मृत्यु हुई है। आस्ट्रेलिया- आस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले राज्य क्वीसलैंड ने शनिवार को कहा कि वह COVID-19 के बढ़ते मामलों के कारण यहां पर लाकडाउन लगा सकता है।

Related Articles

Back to top button