टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

‘इतने’ साल पहले टेस्ट क्रिकेट में भारत ने किया था अपने सबसे कम स्कोर को डिफेंड, हराया था ऑस्ट्रेलिया को ही, जानिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 5 सबसे कम टारगेट

आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में खेले जा रहे Border Gavaskar Trophy Test Series AUS vs IND, 2023 के तीसरे मैच का तीसरा दिन है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 76 रनों का टारगेट दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए आज 76 रन के टारगेट को हासिल करना कठिन नज़र नहीं आता। लेकिन, अगर भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की, तो भारत अपने स्कोर को डिफेंड करने में कामयाब भी हो सकता है।

आपको याद दिला दें कि भारत ने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले गए एक टेस्ट मैच में 107 रन के स्कोर को डिफेंड किया था और जीत हासिल की थी। इसलिए अगर भारतीय गेंदबाजों ने गलती नहीं की, और धारदार बोलिंग की, तो हो सकता है टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से जीत का शिकार छीन ले।

अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में डिफेंड किए गए 5 सबसे कम लक्ष्य

85 रन : Australia vs England, The Oval, 1882
99 रन : West Indies vs Zimbabwe, Queen’s Park Oval, 2000
107 रन : India vs Australia, Wankhede Stadium, 2004
111 रन : England vs Australia, Sydney Cricket Ground, 1887
111 रन : England vs Australia, The Oval, 1896

Related Articles

Back to top button