तो क्या रद्द होगा ओलंपिक, टोक्यो समेत इन शहरों में बढाया गया लॉकडाउन
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना महामारी के चलते कई आयोजनों को या तो पोस्टपोन किया जा रहा है या फिर रद्द किया जा रहा है. इस बीच कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने के चलते जापान सरकार ने राजधानी टोक्यो और अन्य प्रमुख शहरों में लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है.
यानि बड़े शहरों ओक्यो, ओसाका, क्योटा और ह्योगो में भी लॉकडाउन 11 मई तक रहेगा लेकिन इससे पहले इन शहरों में 25 अप्रैल से लॉकडाउन लगा था.
वैसे एक दिन पहले ही कोरोना के चलते आईपीएल पोस्टपोन होने के बाद अब अटकले लग रही है कि कोरोना का कहर जापान में खेले जाने वाले ओलंपिक पर भी पड़ेगा.
ये भी पढ़े : कोरोना के लक्षण वाले प्लेयर के लिये टोक्यो ओलंपिक में होगी ये व्यवस्था
रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की रोकथाम के लिए अधिकारी इस लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर सोच रहे हैं जिस पर शुक्रवार को फैसला हो सकता है. इस बात की सूचना ‘रॉयटर्स’ ने दी है.
ये भी पढ़े : टोक्यो ओलंपिक की उल्टी गिनती लेकिन कई सवाल अभी भी बाकी
बताते चले कि ओलंपिक की मेजबानी इस वर्ष 23 जुलाई, 2021 से होगी और दूसरी बार जापान के टोक्यो शहर में ओलंपिक की मेजबानी हो रही है. टोक्यो में इससे पहले 1964 में हुए ओलंपिक से जापान ने द्वितीय विश्व युद्ध में हार से तेजी से उबरने का जश्न मनाया था.
ये भी पढ़े : टोक्यो ओलंपिक नहीं होंगे कैंसिल : ओलंपिक प्रमुख सेइको हाशिमोतो
हालांकि इस बार खेलों की मेजबानी को लेकर कई अलग नियम और पाबंदियां होंगी. बेशक प्लेयर्स का लक्ष्य मेडल जीतना होगा. दूसरी ओर कुछ लोग केवल इतना चाहेंगे कि बिना किसी प्रॉब्लम के खेलों की मेजबानी हो, इन खेलों के जरिए कोरोना संक्रमण न फैले.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos