ताकि फिरकी के सामने बल्लेबाजों की कमजोरी न पड़े इंडीज टीम पर भारी
लखनऊ। वेस्टइंडीज के खिलाफ अटल इकाना स्टेडयम में घरेलू सीरीज खेलने आई अफगानिस्तान टीम प्रतिद्वंद्वी को अपनी फिरकी से चौकाने की तैयारी कर रही है। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच छह नवम्बर से राजधानी लखनऊ में शुरू होने वाली सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम सीरीज शुरू होने से काफी पहले ही पहुंचकर तैयारी कर रही है तो वेस्टइंडीज भी दम-खम दिखाने के लिए कड़ा पसीना बहा रही है।
टीम कोच फिल सिमंस ने खास रणनीति के तहत कराया अभ्यास
वहीं वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी फिरकी गेंदबाजों के सामने कमजोर पड़ जाती है और अगर इकाना में भी ऐसा हुआ तो टीम सीरीज भी गंवा सकती है। इसी को देखते हुए वेस्टइंडीज टीम खास तरीके से अभ्यास कर रही है। तो दूसरी ओर खतरनाक स्पिनर राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान की तिकड़ी के बल पर अफगान टीम प्रतिद्वंद्वी को धूल चटाने का इरादा रखती है। हालांकि इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर कोई भी टीम खुद टिप्पणी नहीं कर रही है।
वैसे सीरीज को लेकर शुक्रवार को वेस्टइंडीज टीम के अभ्यास सत्र के दौरान कोच और कप्तान दोनों युवा खिलाडियों को पैनी नजर रखते हुए निर्देश भी देते दिखे। कैरेबियाई टीम ने फील्डिंग प्रैक्टिस भी की। वहीं इंडीज टीम कप्तान पोलार्ड ने लगातार दूसरे दिन छक्के जडने का अभ्यास जारी रखा। वेस्टइंडीज टीम से लेग स्पिनर हेडन वॉल्स जूनियर, आक्रामक सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू की तैयारी में है। इसी के चलते तीनों खिलाडियों ने नेट पर पसीना बहाया। वहीं लेंडल सिमंस से भी टीम को खासी उम्मीद है। उन्होंने ट्रिनबागो के लिए खेलते हुए 12 पारियों में 430 रन ठोके थे। हालांकि आंद्रे रसेल और क्रिस गेल न होने से वेस्टइंडीज टीम थोड़ी कमजोर है लेकिन अफगानिस्तान टीम उन्हें हल्के में नहीं आक सकती।
बताते चले कि बता दें कि विवादित तरीके से पद से हटाए जाने के 3 वर्ष बाद फिल सिमंस को एक बार फिर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का मुख्य कोच बनाया है। कोच फिल सिमंस इस बात को समझ रहे हैं कि भारतीय पिचे दूसरी तरीके की होती है।