स्पोर्ट्स

अपनी पारी से काफी खुश हैं शुभमन गिल

कोलकाता : कोलकाता नाइट राइर्ड्स के बल्लेबाज शुभमन गिल ने मुम्बई इंडियंस के खिलाफ खेली गई अपनी 45 गेंदों पर 76 रनों की पारी को लेकर खुशी जाहिर की है और इसे इस आईपीएल में अपनी सबसे अच्छी पारी करार दिया है। गिल की शानदार पारी के दम पर कोलकाता ने मुम्बई को 233 रनों का लक्ष्य दिया। यह इस सीजन में टीम का सर्वोच्च योग है। शुभमन ने आंद्रे रसेल (40 गेंद, 80 नाबाद रन) के साथ मिलकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और प्लेऑफ में जाने की उम्मीदो को जिंदा रखा। शुभमन ने कहा, हालात को देखते हुए यह मेरी इस आईपीएल में सबसे अच्छी पारियो में से एक है। गिल को इस बात की खुशी है कि वह टीम के हर में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए योगदान देने में सफल रहे। गिल ने कहा, मुझे मौका मिला और मैंने खुद को साबित किया। मुझे इसकी खुशी है। हम हालात से निपटने के लिए अलग-अलग स्थानों को ध्यान मेंरखते हुए अभ्यास करते हैं और किसी भी स्थान पर आना और बल्ले के साथ चमकना एक मानसिक स्थिति होती है। गिल ने मुम्बई इंडियंस के खिलाड़ी हार्दिक पांड्या की भी तारीफ की, जिन्होंने 34 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली। गिल ने कहा, यह एक पाक-साफ हार्ड एवं क्लीन हिटिंग पारी थी।

Related Articles

Back to top button