तो क्या धोनी, रैना, युवी बिग बैश लीग में खेलेंगे
स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना काल में इस समय यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) हो रही है और इसके बाद लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) होगी. इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) दिसंबर के दूसरे सप्ताह में बिग बैश लीग (बीबीएल) के आयोजन की योजना बना रहा है. इस बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के अनुसार बीबीएल की क्लब टीमें तीन भारतीय क्रिकेटरों (धोनी, रैना, युवराज) को लेने के लिए तैयार दिख रही हैं.
ये भी नियम है कि टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा तीन विदेशी क्रिकेटरों को शामिल कर सकेंगी. इस बारे में सीए ने रजामंदी दी है. वैसे सभी क्लब टीमों को अपने इंटरनेशनल क्रिकेटरों के नाम जल्द तय करने होंगे क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद क्वारंटाइन नियमों का पालन करना पड़ेगा. हालांकि बीबीएल के आयोजन के समय टीम इंडिया टेस्ट और लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे भी रहेगी. इसके चलते ऑस्ट्रेलिया के कुछ क्रिकेटर्स बीबीएल के 10वें सीजन को छोड़ सकते हैं.
वैसे 15 अगस्त को धोनी और रैना इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके है वही युवराज सिंह ने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से रिटायरमेंट लिया था. वैसे युवराज सिंह बीबीएल 2020-21 में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं जबकि युवराज किसी भी आईपीएल टीम से नहीं खेलते है.
वही धोनी और रैना को बीबीएल के लिए बीसीसीआई से नॉन ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट (एनओसी) लेना पड़ेगा क्योंकि धोनी और रैना आईपीएल में खेलते है. इस बारे में बीसीसीआई के नियम के अनुसार किसी भी तरह से भारतीय क्रिकेट से जुड़े क्रिकेटर को बाहर की लीग में खेलने के लिए बोर्ड से एनओसी लेना होगी.