समाजसेवियों ने चौकी प्रभारी को दी भावभीनी विदाई
सूरतगंज बाराबंकी (शिवानी सिंह) : बीते दो दिन पूर्व जनपद के इक्कीस उप निरीक्षकों के तबादले हुए थे जिसमें थाना कोतवाली रामनगर के महादेवा न्यायप्रिय चौकी प्रभारी राजेश गुप्ता का तबादला देवा कोतवाली के बिसुनपुर हो गया था। न्यायप्रिय चौकी प्रभारी के तबादले से क्षेत्र के लोग दुःखी थे।बीते मंगलवार सुबह समाजसेवी प्रवेश शुक्ल नानमून के छोटे भाई अमरेश शुक्ल बच्चऊ ने माला पहनाकर सम्मान बिदाई दी।
उन्होंने कहा न्याय प्रिय अधिकारी सभी के दिनों में बहुत जल्द स्थान बना लेते हैं आपकी न्याय प्रियता लोग सदैव याद रखेंगे चौकी प्रभारी ने रुंधे हुए गले से कहा महादेवा क्षेत्रवासियों ने जो प्यार और सम्मान दिया उसके लिए सदैव आभारी रहूंगा।
नवागत चौकी प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा का समाजसेवियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर समाजसेवी अमरेश शुक्ल बच्चऊ,सुरेंद्र सिंह मनीष,भाकियू भदौरिया नेता शिव रामजी गुप्ता,सुरेश यादव भाईजी पूर्व प्रधान करमुल्लापुर सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।