अतीक अहमद के करीबी बिल्डर ईडी के निशाने पर, कुछ चार्टर्ड अकाउंटेंट से भी होगी पूछताछ
लखनऊ। माफिया से राजनेता बने अतीक अहमद की अपराध के जरिए अर्जित करोड़ों की संपत्ति की जानकारी हासिल करने में जुटी ईडी जल्द ही कुछ और बिल्डरों व चार्टर्ड एकाउंटेंटों से पूछताछ करेगी। जो टार्गेट पर हैं, उनके बारे में ईडी को पिछले दिनों की गई छापेमारी से सुराग मिले हैं।
ईडी को कुछ दिन पहले ही अतीक के करीबी आगरा के बिल्डर अमित गोयल के यहां छापेमारी की थी। इस कवायद को गोपनीय रखा गया था। यहां छापे में ईडी को कई अहम साक्ष्य हाथ लगे। ईडी के सूत्रों का कहना है कि इस बार कई बेनामी संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। इसके अलावा कुछ और बिल्डरों के अतीक के आर्थिक साम्राज्य से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है। गौरतलब है ईडी ने पिछले दिनों भी इस बिल्डर समेत कुछ अन्य बिल्डरों व चार्टर्ड एकाउंटेंट के यहां छापे मारे थे।
इसके बाद से ही ईडी ऐसे बिल्डर व चार्टर्ड एकाउंटेंटों का सिजरा जुटा रही थी। इस क्रम में ईडी को यह सबूत हाथ लग चुके हैं कि अतीक ने अपराध से अर्जित अपनी काली कमाई को छिपाने के लिए बिल्डरों व चार्ट एकाउंटेंटों का सहारा लिया। कई बेनामी संपत्तियां खरीदी गईं। काली कमाई के विभिन्न कंपनियों में खपा कर उसे सफेद बनाने की कोशिश हो रही थी। इस काम में बिल्डर व चार्टर्ड एकाउंटेंट सहयोग कर रहे थे।
इसी वजह से इन लोगों के यहां छापेमारी की गई। ईडी के सूत्रों का कहना है कि ऐसे लोगों के बारे में खासी जानकारी सामने आ चुकी है। जल्द ही कुछ और के यहां ऐसी ही जांच की जा सकती है और इनमें से कुछ को पूछताछ के लिए बुलाया भी जाएगा। ईडी जल्द ही अतीक से जुड़े कुछ अन्य बिल्डरों को नोटिस भेज कर सवाल-जवाब के लिए बुलाएगी।