टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

रोहित , धवन, सहित कुछ खिलाड़ियों को मिलेगा आराम : शास्त्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवाओं को मिलेगा मौका

वैलिंग्टन । विश्व कप से पहले सभी खिलाड़ियों को तरोताजा और फिट रखने की नीति के तहर अब आस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरें में सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शिखर धवन को आराम दिया जा सकता है। इंग्लैंड और वेल्स में खेले जाने वाले विश्वकप में अब 4 महीने का समय शेष है। ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हैं। भारतीय टीम प्रबंधन भी सभी खिलाड़ियों को बारी-बारी से आराम दे रहा है। कप्तान विराट को कोहली को तीसरे एकदिवसीय के बाद आराम दिया गया था, वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पहले ही आराम दे दिया गया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरने वाली टीम में विश्वकप के लिए संभावित युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है। कोच रवि शास्त्री ने भी इस बात के संकेत दिये हैं।शास्त्री ने कहा, ‘हां, हमने इस बारे में चयनकर्ताओं से बात की है। हम उस सीरीज़ में कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को आराम देने की कोशिश करेंगे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी अब ब्रेक की जरूरत होगी हालांकि अच्छी बात ये है कि बुमराह वापस आ रहे हैं। इसके साथ ही भुवनेश्वर पर भी नजर रखनी होगी, जिससे जरूरत पड़ने पर उन्हें भी आराम दिया जा सके।’
इसके साथ ही बल्लेबाज़ों को भी आराम दिया जा सकता है। शास्त्री ने कहा , ‘रोहित शर्मा और शिखर धवन लगातार खेल रहे हैं और उन्हें आगे भी लगातार खेलना है। इसलिए हम कुछ मैचों में किसी और को अवसर दे सकते हैं। यह किसी को आजमाने का आखिरी मौका होगा।’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘जो खिलाड़ी अभी अंतिम ग्यारह में नहीं है, उन्हें विश्व कप से पहले मैच अभ्यास मिल सकेगा। अगर वे इन मैचों में बड़ा स्कोर बनाते हैं, तो बेहतर मानसिकता के साथ विश्व कप में पहुंचेंगे।’ इससे साफ है कि अब बैंच पर बैठे खिलाड़ियों को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया जाएगा इसमें युवा शुबमन गिल और विजय शंकर शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button