टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सोनिया गांधी ने प्रणव झा को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण का सचिव नियुक्त किया

नई दिल्ली. 17 अक्टूबर को होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से पहले, अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने प्रणव झा (Pranav Jha) को केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण से संबद्ध अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) सचिव नियुक्त किया है। वहीं, झा भी पार्टी के चुनाव प्राधिकरण सचिव के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं।

गौरतलब है कि आंतरिक संकट का सामना करते हुए, कांग्रेस ने रविवार को घोषणा की थी कि उसके अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। पार्टी ने कहा था कि यह देश की एकमात्र पार्टी है जो इस तरह के लोकतांत्रिक अभ्यास का पालन करती है।

कांग्रेस अध्यक्ष पर के चुनाव का परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किया जाएगा। पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने एक बैठक के बाद कहा कि अगर नामांकन वापस लेने के बाद केवल एक उम्मीदवार मैदान में रहता है, तो अध्यक्ष के नाम की घोषणा 8 अक्टूबर को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि पार्टी ने आखिरी बार नवंबर 2000 में इस पद के लिए एक प्रतियोगिता देखी थी। चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी, जबकि नामांकन भरने की प्रक्रिया 24 सितंबर से शुरू होगी और 30 सितंबर तक चलेगी। वहीं, नामांकन पत्रों की जांच की तिथि 1 अक्टूबर होगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर होगी।

Related Articles

Back to top button