फीचर्ड

Sony Xperia XZ Premium लॉन्च हुआ भारत में, स्नैपड्रैगन 835 और 19 मेगापिक्सल के रियर कैमरे से है लैस

जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए भारत में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस Sony Xperia XZ Premium को लॉन्च कर दिया। याद रहे कि भारतीय मार्केट में इस प्रोसेसर के साथ आने यह पहला फोन होगा। सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम की कीमत 59,990 रुपये है और इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 2 जून से 9 जून तक चलेगी। प्री-ऑर्डर कराने वाले ग्राहकों को कंपनी 8,990 रुपये का ब्लूटूथ स्पीकर मुफ्त देगी। ल्यूमिनस क्रोम और डीप सी ब्लैक रंग में लॉन्च किए गए इस फोन को सोनी के रिटेल स्टोर, नामी मल्टीब्रांड स्टोर और ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया से प्री-बुक कराया जा सकता है। जानकारी दी गई है कि Xperia XZ Premium 12 जून से हर किसी के लिए उपलब्ध होगा। प्रोसेसर ही इस हैंडसेट की मात्र एक अहम खासियत नहीं है। कंपनी ने डिस्प्ले, डिज़ाइन और मोशन आई कैमरे को लेकर भी बड़े दावे किए हैं। 

येभी पढ़ें : जानिए क्या कहती हैं आज आपकी रेखायें दिन – शनिवार, दिनांक – 03 जून, 2017

Sony Xperia XZ Premium डिस्प्ले

सोनी के इस हैंडसेट में 5.5 इंच का 4के (2160×3840 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन हाई डायनामिक रेंज डिस्प्ले है। Sony का कहना है कि यूज़र को अनोखा अनुभव देने के लिए ब्राविया टीवी की तकनीक को हैंडसेट के स्क्रीन में उतारा गया है। इसके अलावा सोनी की ही ट्राई ल्यूमिनस टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल हुआ है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन होगी। 

ये भी पढ़ें : प्लास्टिक बैग को साथ रखने पर अब देना होगा 5000 रुपए जुर्माना

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम प्रोसेसर और मैमोरी

जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर के साथ आता है। इसकी जुगलबंदी 4 जीबी रैम से होगी। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी की है और यूज़र की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए इसमें 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट दिया गया है।   

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम कैमरा

ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनी ने इस हैंडसेट में अनोखी कैमरा तकनीक का भी इस्तेमाल किया है। रियर हिस्से पर 19 मेगापिक्सल का मोशन आई कैमरा है। रियर कैमरा ट्रिपल इमेज सेंसिंग तकनीक और प्रेडिक्टिव हाइब्रिड ऑटोफोकस से लैस है। एफ/2.0 अपर्चर वाला यह कैमरा 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से स्लो मोशन वीडियो कैपचर करने में सक्षम है। साथ में 4के वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता भी काम की साबित होगी। अब बात फ्रंट कैमरे की जो 13 मेगापिक्सल का है। एफ/2.0 अपर्चर वाले इस कैमरे में 22 एमएम वाइड एंगल लेंस है। 

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग न्यूज़: मेनका गांधी की अचानक बिगड़ी तबीयत हुई हालत गंभीर…

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड प्रीमियम के अन्य फ़ीचर

डुअल सिम कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में यूज़र नैनो सिम इस्तेमाल कर सकेंगे। Sony Xperia XZ Premium एंड्रॉयड नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। बैटरी 3230 एमएएच की है।  कनेक्टिविटी फ़ीचर में जीपीएस, 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5.0, गूगल कास्ट, यूएसबी 3.1 टाइप सी पोर्ट और एनएफसी शामिल हैं। सोनी का यह फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट है। इसे आईपी 65/68 की सर्टिफिकेशन मिली हुई है। डाइमेंशन 156 x 77 x 7.9 मिलीमीटर है और वज़न 191 ग्राम।

Related Articles

Back to top button