स्पोर्ट्स

बोले सौरव गांगुली – आईपीएल में नहीं मिलेगी दर्शकों की एंट्री

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल की मेजबानी इस बार भारत में होगी. हाल ही में आईपीएल की तारीखों का भी ऐलान हो चूका है. हालांकि, इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले फैन्स के लिये एक बुरी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बोला है कि आईपीएल 2021 के दौरान दर्शकों को मैदान के अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी.

सौरव गांगुली ने एक अंग्रेजी चैनल से बातचीत में बोला कि आईपीएल में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री देने से इतने बड़े टूनार्मेंट के लिये संभावित खतरा हो सकता है. यदि आप दर्शकों को मंजूरी देंगे तो टीमें मैदान में खेल रही होंगी और बाहर प्रैक्टिस भी कर रही होंगी.

ये भी पढ़े : आईपीएल 2021 : अप्रैल में इस दिन से शुरुआत, फाइनल 30 मई को

कई मैदानों में प्रैक्टिस पिचें स्टेडियम से बाहर हैं और टीमें वहां प्रैक्टिस करती है, क्योंकि उन्हें रोजाना खेलना होता है. ऐसे में दर्शक प्रैक्टिस कर रही टीमों के नजदीक आ सकते हैं, जिससे खतरा बढ़ जाता है.

वैसे आईपीएल 2020 की मेजबानी भी दर्शकों के बिना हुई थी. आईपीएल 2021 का आगाज 9 अप्रैल से होगा और टूर्नामेंट का फाइनल 30 मई को होगा. कोरोना की वजह से आईपीएल का पिछला सीजन यूएई में हुआ था. लेकिन इस बार इसकी मेजबानी भारत में होगी. टूर्नामेंट के सभी मैच छह शहरों में होंगे और इस बार कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर कोई मैच नहीं खेलेगी.

आईपीएल 2021 का पहला मुकाबला पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. इस बार कुल 11 डबल हेडर मैच होंगे और टूर्नामेंट का फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होंगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button