स्पोर्ट्स

विराट कोहली के साथ मचे बवाल पर सौरव गांगुली दें सफाई, भारत के इस दिग्गज क्रिकेटर ने खुलकर बोलने को कहा

भारतीय क्रिकेट में इस वक्त BCCI और विराट कोहली के बीच तनातनी का मुद्दा चर्चा का विषय है. इस विषय पर अब भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने भी अपनी राय रखी है. उन्होंने इसे कोई विवाद नहीं बल्कि विचारों का अंतर बताया है. दरअसल, विराट कोहली के वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ANI पर कहा कि उन्होंने इस बारे में कोहली को अवगत करा दिया है. उन्होंने उनसे T20 की कप्तानी नहीं छोड़ने का भी आग्रह किया था. हालांकि, कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे से पहले किए अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनसे कभी ये नहीं कहा गया वो T20 की कप्तानी नहीं छोड़ें.

अब इस मतभेद पर भारत के पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का बयान सामने आया है. मदन लाल ने ANI से कहा कि, ” मुझे लगता है कि हालात को बेहतर तरीके से हैंडल करना चाहिए. क्योंकि, ये कोई विवाद नहीं, वैचारिक अंतर है. मुझे नहीं पता कि सौरव गांगुली ने विराट कोहली से क्या कहा और मैं उस पर कमेंट करना भी नहीं चाहता. लेकिन, मुझे लगता है कि BCCI अध्यक्ष होने के नाते सौरव गांगुली को आगे बढ़कर इस पर खुलकर सफाई देनी चाहिए, ताकि इस पूरे मसले का अंत हो सके.” उन्होंने कहा कि ये सब छोड़ हमें साउथ अफ्रीका दौरे पर फोकस करना चाहिए, जहां हमें कुछ महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं.”

गावस्कर के बयान से सहमत मदन लाल
मदन लाल ने कहा कि वो सुनील गावस्कर के दिए उस बयान से भी सहमत हैं, जिसमें उन्होंने कहा कि कोहली के मैनेजमेंट के साथ अपने मुद्दों को सुलझाना चाहिए. उन्होंने कहा, ” गावस्कर अपने मत को लेकर सही हैं. विराट को मैनेजमेंट से बात कर मुद्दे सुलझाने चाहिए. ये कोई बड़ी बात नहीं है. मुझे लगता है कि सेलेक्टर्स भी इस मसले को अच्छे से हल करेंगे. ये सेलेक्टर्स का काम है कि वो इस तरह के विवादों को पनपने से रोकें और इस बात का खास ख्याल रखें. मुझे पता नहीं कि सेलेक्टर्स ने अपना फैसला लेने से पहले विराट से बात की है या नहीं.”

Related Articles

Back to top button