उपचुनाव : सपा ने देवरिया से ब्रह्माशंकर त्रिपाठी को उतारा मैदान में
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए चुनाव होना है जिसके तहत देवरिया सदर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर तीन दिन से चल रही उठापटक के बीच समाजवादी पार्टी ने बुधवार को अंततः पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी पर दांव लगा दिया। पार्टी ने दोपहर में पत्र जारी कर उन्हें प्रत्याशी घोषित किया।
यह भी पढ़े:— जल्द चलेगा बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की संपत्ति पर योगी सरकार का बुलडोजर
उपचुनाव में देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के टिकट को लेकर कई दिनों से राजनीतिक हलकों में सरगर्मी थी। सोमवार को पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी के नामांकन पत्र खरीदने के बाद सपा का माहौल काफी गर्म हो गया।
राजनीतिक हलकों में श्री त्रिपाठी के सपा प्रत्याशी होने के कयास लगाए जाने लगे। इसी दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दावेदारों को लखनऊ बुला लिया। राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात के बाद मंगलवार दोपहर को श्री त्रिपाठी ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया। इससे राजनीतिक सरगर्मी फिर बढ़ गई।
यह भी देखें: — गायत्री प्रजापति के मैनेजर ने खोले कई राज, बढ़ सकती हैं पूर्व मंत्री की …
आपको बता दें कि ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी पांच बार विधायक व दो बार प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। छात्र संघ की राजनीति से उन्होंने सदन तक का सफर तय किया और वकालत का पेशा छोड़ जनता की सेवा के लिए 1980 में सक्रिय रूप से राजनीति में भागीदारी शुरू किए।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।