व्यापार

SpiceJet Diwali Offer: 749 रुपए के बेस फेयर पर हवाई सफर, जानिए ऑफर की शर्तें

SPICE-620x400दस्तक टाइम्स/एजेंसी-  नई दिल्ली: स्‍पाइस जेट ने मंगलवार को ‘दिवाली सेल धमाका’ ऑफर का एलान किया। इस ऑफर के तहत टिकट का न्‍यूनतम बेस प्राइस 749 रुपए (टैक्‍स अलग से) रखा गया है।

इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए मिनिमम बेस फेयर 3999 रुपए है। ऑफर के तहत तीन लाख से ज्‍यादा टिकट बेचे जाएंगे।

ऑफर की शर्तें ये हैं- 

वन-वे जर्नी पर ऑफर लागू होगा। यानी लौटती यात्रा के लिए सस्‍ती टिकट नहीं मिलेगी। 

ऑफर सभी मेट्रो शहरों और कुछ टूरिस्‍ट डेस्टिनेशंस के बीच डायरेक्‍ट फ्लाइट के लिए लागू होगा। 

दिल्‍ली-अमृतसर, अहमदाबाद-मुंबई जैसे रूट पर बेस प्राइस 749 रुपए (टैक्‍स अलग से) रखा गया है। 

इंटरनेशनल डेस्टिनेशन में चेन्‍नई से कोलंबो का हवाई सफर केवल 3999 रुपए के बेस फेयर पर किया जा सकता है।
मोबाइल ऐप के जरिए बुकिंग करने पर तीन प्रतिशत और छूट मिलेगी। 

सेल 27 अक्‍टूबर से 29 अक्‍टूबर की रात 12 बजे तक या तीन लाख सीटें बुक हो जाने तक खुली रहेगी। 

इस ऑफर के तहत बुक टिकटों पर 1 फरवरी से 29 अक्‍टूबर, 2016 के बीच सफर किया जा सकेगा। 

टिकट कैंसल कराने पर किराया रिफंड नहीं मिलेगा। टैक्‍स और फीस के रूप में चुकाई गई रकम वापस मिलेगी।

Related Articles

Back to top button