उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
स्पोर्ट्स कालेज के औचक निरीक्षण में खेल मंत्री को मिली खामियां, प्रधानाचार्य को जमकर लताड़ा
लखनऊ। लखनऊ में स्थित गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट्स काॅलेज में बदहाली का खुलासा तब हुआ जब प्रदेश के खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने मंगलवार को यहां औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था को देखते हुए नाराजगी जताई और उन्हें पहले से बेहतर बनाने के निर्देश दिये। निरीक्षण में कक्षाओं में स्टूडेंट्स की कम उपस्थिति पर प्रधानाचार्य विजय गुप्ता और अध्यापक के जवाब से असंतुष्ट दिखे मंत्री जी ने उपस्थिति पंजिका को देखा। इसके बाद उन्होंने जिम्मेदोरों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही के लिए निर्देश दिये। वे काफी नाराज दिखे और अपने साथ उपस्थिति रजिस्टर ले गए।
निरीक्षण में स्टूडेंट्स क्लास में कम मिले, सीसीटीवी कैमरे भी थे खराब
स्पोर्ट्स काॅलेज के अपरान्ह 12ः30 बजे शुरू हुए इस औचक निरीक्षण में खेल राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने पुस्तकालय में खेल का सामान बिखरा पाया। इस पर प्रधानचार्य विजय गुप्ता संतोषजनक उत्तर फिर नहीं दे पाए। उन्होंने इस पर फिर नाराजगी जताई और सामान अन्यत्र जगह पर सुव्यवस्थित रखे जाने को कहा। वहीं निरीक्षण में शौचालय के दरवाजे भी टूटे मिले और सीसीटीवी कैमरे भी खराब पाये गये। उन्होंने ताकीद की कि अतिशीघ्र सभी कमियों को दूर किया जाए अन्यथा जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
खेल मंत्री ने इसी के साथ स्टेडियम, पुस्तकालय, छात्रावास, अतिथि रूम, मेस, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन भी किया और भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने को कहा। उन्होंने छात्रावास में जाकर बच्चों के रहने का प्रबन्ध भी देखा और बच्चों से व्यक्तिगत रूप से बात कर उनसे उनकी सुविधाएं व समस्याएं पूछीं। उन्होंने काॅलेज परिसर में बन रहे इंडोर साइकिल ट्रैक ‘‘वेलोड्राॅम’’ का भी निरीक्षण किया और उसके बारे में पूरी जानकारी की। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति तथा खराब गुणवत्ता की ईंटों के इस्तेमाल पर भी नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
निरीक्षण में स्टूडेंट्स क्लास में कम मिले, सीसीटीवी कैमरे भी थे खराब
स्पोर्ट्स काॅलेज के अपरान्ह 12ः30 बजे शुरू हुए इस औचक निरीक्षण में खेल राज्य मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने पुस्तकालय में खेल का सामान बिखरा पाया। इस पर प्रधानचार्य विजय गुप्ता संतोषजनक उत्तर फिर नहीं दे पाए। उन्होंने इस पर फिर नाराजगी जताई और सामान अन्यत्र जगह पर सुव्यवस्थित रखे जाने को कहा। वहीं निरीक्षण में शौचालय के दरवाजे भी टूटे मिले और सीसीटीवी कैमरे भी खराब पाये गये। उन्होंने ताकीद की कि अतिशीघ्र सभी कमियों को दूर किया जाए अन्यथा जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
खेल मंत्री ने इसी के साथ स्टेडियम, पुस्तकालय, छात्रावास, अतिथि रूम, मेस, पानी, शौचालय आदि सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्रों के साथ बैठकर दोपहर का भोजन भी किया और भोजन की गुणवत्ता बढ़ाने को कहा। उन्होंने छात्रावास में जाकर बच्चों के रहने का प्रबन्ध भी देखा और बच्चों से व्यक्तिगत रूप से बात कर उनसे उनकी सुविधाएं व समस्याएं पूछीं। उन्होंने काॅलेज परिसर में बन रहे इंडोर साइकिल ट्रैक ‘‘वेलोड्राॅम’’ का भी निरीक्षण किया और उसके बारे में पूरी जानकारी की। उन्होंने निर्माण कार्य की धीमी प्रगति तथा खराब गुणवत्ता की ईंटों के इस्तेमाल पर भी नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए।
इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री ने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं व कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा फिट इण्डिया जैसे महत्वपूर्ण अभियान में स्पोट्र्स काॅलेजों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इन संस्थाओं को अपनी भूमिका का निर्वहन निष्ठापूर्वक करना चाहिए। इसलिए यह आवश्यक है कि यहां के सभी छात्रों को उच्च स्तर की गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं उपलब्ध करायी जाय ताकि उनका शारीरिक व मानसिक विकास समुचित रूप से हो सके और बच्चों की खेल प्रतिभा निखरकर सामने आ सके, और यूपी के बच्चे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खेल परिदृश्य पर प्रदेश का नाम रौशन कर सकें।