टॉप न्यूज़फीचर्डराज्यस्पोर्ट्स

अब यूनिवर्सिटी का बदला जायेगा नाम


लखनऊ। जहां कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन के बावजूद लखनऊ में बनने वाले खेल वि‌श्वविद्यालय का काम तेजी से चल रहा है। फिलहाल इस विश्वविद्यालय का नाम ‘द उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी’ तय किया गया है। खेल विश्वविद्यालय की सभी कागजी कार्यवाही पर यही नाम चल रहा है।
इस वि‌श्वविद्यालय को लेकर सरकार के खेल विभाग की तरफ से बिल का प्रारूप तैयार किया जा चुका है। स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी के बिल का जो प्रारूप तैयार किया गया है उसमें फिलहाल इसे ‘द उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी’ लिखा गया है।

पर, इसके नाम को परिवर्तित भी किया जा सकता है। इसका नाम किसी महापुरुष के नाम हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी या पण्डित दीन दयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी भी रखा जा सकता है। नाम पर अंतिम फैसला भी जल्द किया जाएगा। यूनीवर्सिटी का निर्माण कार्य इसी वर्ष शुरू कर दिया जाएगा।

बिल के मुताबिक राज्यपाल स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी के कुलाधिपति होंगे। वहीं कुलपति स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी का दूसरा सर्वोच्च पद होगा। कुलपति की प्रमुख अहर्तताओं में उसका शिक्षाविद् होना जरूरी होगा। उसके पास प्रशासनिक अनुभव होना जरूरी होगा। शारीरिक शिक्षाविद् या उत्कृष्ठ खिलाड़ी, उसके कई पेपर ख्याति प्राप्त जनरल में छपे हों, डाक्टरेट की डिग्री जरूरी होगी। उम्र 62 साल निर्धारित की जाएगी। कार्यक्रम तीन वर्ष का होगा।

स्पोर्ट्स यूनीवर्सिटी में कुलपति के बाद डायरेक्टर और डीन्स होंगे। उसके बाद मुख्य कोच होगा। रजिस्टार, परीक्षा नियंत्रक होंगे। इसके अलावा यूनीवर्सिटी संचालन के जरूरी पद होंगे। कार्यपरिषद होगी। मुख्य कोच खेल से संबंधित सभी गतिविधियों का संचालन करेगा। वह कुलपति और डायरेक्टर की खेलों से संबंधी मदद करेगा।

 

Related Articles

Back to top button