राज्यस्पोर्ट्स

भारत के खिलाफ श्रीलंका टीम घोषित, ये होंगे कप्तान

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से वनडे सीरीज शुरू हो रही है. वही लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने 24 सदस्यीय टीम का कप्तान दासुन शनाका को बनाया है. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी. वनडे सीरीज का पहला वनडे 18 जुलाई को होगा.

इंग्लैंड दौरे में टीम के कप्तान रहे बल्लेबाज कुसल परेरा कंधे की चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए है. टीम के उपकप्तान जय डी सिल्वा होंगे. इस टीम में लाहिरु उडारा, शिरान फर्नाण्डो और ईशान जयरत्ने को जगह दी गयी है जिन्होंने अब तक श्रीलंका के लिए कोई मैच नहीं खेला है. 27 वर्षीय लाहिरु उडारा ने अभी तक हुए 34 टी20 में 135.87 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये है.

पेसर शिरन का 14 टी20 में औसत 14.81 का और aaलराउंडर जयरत्ने का स्ट्राइक रेट 149.84 है. श्रीलंका कैंप में कोरोना के मामले निकलने के बाद दोनों देशों के बीच होने वाली ये सीरीज को कुछ दिनों के लिए आगे खिसकाया गया था. वनडे सीरीज 18 जुलाई से और टी20 सीरीज 25 जुलाई से खेली जाएगी.

वनडे और टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम)

दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), अविष्का फर्नाण्डो, भानुका राजपक्षा, पथुम निसांका, चरित असालांका, वानेंदु हसारंगा, एशेल बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उडारा, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नाण्डो (वनडे सीरीज से बाहर), दुष्मंता चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरान फर्नाण्डो, शिरान फर्नाण्डो, धनंजय लक्षण, इशान जयारत्ने, प्रवीम जयविक्रमा, कसुन रजीता, लाहिरु कुमारा इसरु उडाना

ये भी पढ़े : श्रीलंका दौरे के लिए ये होगी टीम इंडिया, शिखर धवन होंगे कप्तान

ये भी पढ़े : सीरीज के पहले क्यों बाहर हुआ श्रीलंका का धाकड़ बल्लेबाज, जाने वजह

ये भी पढ़े : भारत-श्रीलंका सीरीज में हुआ बदलाव, ये रहा नया शेड्यूल

ये भी पढ़े : ये होगी भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के मैच की नई टाइमिंग

Related Articles

Back to top button