स्पोर्ट्स

श्रीकांत को आइसोलेशन घटने से हुआ ये फायदा

स्पोर्ट्स डेस्क : थाईलैंड ओपन के दौरान किदाम्बी श्रीकांत को कोरोना संक्रमित हुए बी साई प्रणीत के साथ एक कमरे में रहने के चलते थाईलैंड ओपन से हटना पड़ा था. वैसे सोमवार को श्रीकांत अनिवार्य पीसीआर टेस्ट और थाईलैंड में पहुंचने के बाद हुए टेस्ट में भी निगेटिव थे.

इसी बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार किदाम्बी श्रीकांत के 14 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन को भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने एक हफ्ता कम कर दिया था जिसके बाद उन्होंने फिर ट्रेनिंग शुरू कर दी.

श्रीकांत और मौजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने बुधवार से शुरू होने वाले विश्व टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है. वैसे 27 साल के श्रीकांत ने मंगलवार को पहले दौर में थाईलैंड के सितिकोम थामासिन को 21-11 21-11 से हराया था.

बीएआई ने ट्वीट में लिखा, श्रीकांत किदाम्बी पर अपडेट, बीएआई ने उनके 14 दिन के अनिवार्य आइसोलेशन को एक हफ्ते घटा दिया है और पूर्व नंबर एक शटलर ने आज से ट्रेनिंग शुरू कर दी है. वैसे श्रीकांत और वर्तमान मौजूदा विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने बुधवार से शुरू होने वाले विश्व टूर फाइनल्स के लिए क्वालीफाई किया है. इन दोनों और सहयोगी स्टाफ का सोमवार को अनिवार्य कोरोना टेस्ट हुआ. सुपर 1000 टूर्नामेंट की एकल स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले अन्य भारतीय प्लेयर पहले ही थाईलैंड से रवाना हो चुके है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button