लखनऊ । लखनऊ मंडल ने वाराणसी में चल रहे राज्य स्तरीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय फुटबॉल टूर्नामेंट अलीगढ़ मंडल को 1-0 से हराकर शुरूआत की। मैच में शुरू से ही लखनऊ ने तेजी बना ली। इसका फायदा उठाते हुए शेखर थापा ने 12वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। हालांकि अलीगढ़ ने जवाब में करारे मूव बनाए लेकिन लखनऊ ने शानदार डिफेंस का प्रदर्शन करते हुए उनके हमले नाकाम किए। वहीं अलीगढ़ की रक्षापंक्ति ने भी आला दर्जे का डिफेंस दिखाया जिससे लखनऊ भी गोल नहीं कर सका। अंत में लखनऊ ने 1-0 से मैच जीत लिया। लखनऊ अब कल अगले मैच में फैजाबाद मंडल से भिड़ेगा।