सनातन मंदिर में सरदार वल्लभभाई की प्रतिमा बनेगी भारत और कनाडा के बीच संबंधों का प्रतीक: PM नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली: PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कनाडा के मारखान में सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र (SMCC) में सरदार पटेल की प्रतिमा (Statue of Sardar Vallabhbhai Patel) का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा, सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा न केवल हमारे सांस्कृतिक मूल्यों को मज़बूती देगी बल्कि दोनों देशों के संबंधों की प्रतीक भी बनेगी।
उल्लेखनीय है कि, सनातन मंदिर सांस्कृतिक केंद्र (एसएमसीसी) एक मंदिर और सांस्कृतिक केंद्र है। जो ग्रेटर टोरंटो क्षेत्र के हिंदू समुदाय की सेवा करता है। एसएमसीसी की वेबसाइट के अनुसार, एसएमसीसी की शुरुआत 1985 में टोरंटो के गुजरात समाज द्वारा गुजराती और संस्कृति की मदद, प्रचार और संरक्षण के लिए की गई थी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, एक भारतीय दुनिया में कहीं भी रहे, कितनी ही पीढ़ियों तक रहे, उसकी भारतीयता, उसकी भारत के प्रति निष्ठा लेश मात्र भी कम नहीं होती। वो भारतीय जिस देश में रहता है पूरी लगन और ईमानदारी से उस देश की भी सेवा करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा, भारत ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की बात करता है। भारत दूसरे के नुकसान की कीमत पर अपने उत्थान के सपने नहीं देखता। भारत अपने साथ सम्पूर्ण मानवता के, पूरी दुनिया के कल्याण की कामना करता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, आज जब हम ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को आगे बढ़ाते हैं, तो विश्व के लिए प्रगति की नई संभावनाएं खोलने की बात करते हैं। आज जब हम योग के प्रसार के लिए प्रयास करते हैं, तो विश्व के हर व्यक्ति के लिए ‘सर्वे संतु निराम’ की कामना करते हैं।