Breaking : प्राचीन मंदिर से पांच सौ वर्ष प्राचीन करोड़ों की मूर्तियां चोरी
महोबा : थाना क्षेत्र खरेला के गांव ऐंचाना में बीती रात प्राचीन राम जानकी मंदिर से राम लक्ष्मण सीता उर्मिला जी की अष्टधातुओं की बेशकीमती दुर्लभ मूर्तियां चोरी हो गई। ग्रामीणों के अनुसार यह मूर्तियां लगभग पांच सौ वर्ष प्राचीन है, मंदिर का जीर्णोद्धार लगभग डेढ़ सौ साल पूर्व करवाया गया था, जिसमें इनकी पुर्नस्थापना की गई थी।
सभी मूर्तियों का वजन करीब पैंतालीस किलो
बताया गया कि राम, लक्ष्मण, सीता जी की मूर्तियों का वजन लगभग बीस किलो एवं माता उर्मिला जी की मूर्ति का वजन करीब पंद्रह किलो था। सभी मूर्तियों कीमत लगभग तीन करोड़ आंकी जा रही है।
चोरी की खबर आग की तरह फैल गई
मंदिर के पुजारी जी विशम्भर प्रसाद मंगलवार सुबह जब पूजा करने पहुंचे तो मंदिर का नजारा देख भौंचक्का रह गए, मूर्तियों की चोरी की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। पुलिस ने घटना की प्राथमिकी चोरी की धाराओं में दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े:- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में 29 सौ पेज की याचिका दायर, सुनवाई 22 को – Dastak Times
घटनास्थल पर पहुंच पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंच थाना पुलिस को मामला वर्कआउट करने के निर्देश दिए। इसके पहले पिछले वर्षो ग्राम जरौली में हुई दर्जनों चोरियों की घटनाओं का पर्दाफाश करने में पुलिस नाकाम रही,यह मूर्ति चोरी का पर्दाफाश पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होगा।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।