स्पोर्ट्स डेस्क : पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को उंगली में दर्द की दिक्कत हुई थी. वही स्टोक्स ने बोला कि उन्हें उम्मीद है कि भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान उन्हें परेशानी नहीं होगी. उन्होंने बोला कि दर्द से निपटने के लिए उन्हें स्टेरॉयड इंजेक्शन लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. आईपीएल के दौरान स्टोक्स की उंगली फ्रैक्चर हुई थी जिसका बाद में ऑपरेशन हुआ था.
स्टोक्स ‘द हंड्रेड टूर्नामेंट के शुरुआती कुछ मुकाबलों में ‘नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स से खेलने के बाद इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नॉटिंघम में चार अगस्त से होगी. उन्होंने ‘डेली मिरर में लिखा, हमारी योजना ‘द हंड्रेड के कुछ मैचों में हिस्सा लेना है. जहां तक कोरोना के लिए सभी को यथासंभव सावधान रहना होगा.
उन्होंने बोला कि उम्मीद है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने तक मेरी उंगली में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी, क्योंकि ये बड़ी सीरीज है और हम सभी इसमें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं. इंग्लैंड की मुख्य टीम में कोरोना के मामले निकलने के बाद ईसीबी को स्टोक्स की अगुवाई में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में नयी टीम उतारनी पड़ी. स्टोक्स ने बोला कि, ये मेरे लिए पूरी तरह से अप्रत्याशित खेल था और सच्चाई ये है कि सामान्य हालातों में कभी नहीं खेल पाता क्योंकि मेरी बाईं उंगली में काफी दर्द था.
ये भी पढ़े : बायो-बबल में वापसी, ट्रेनिंग में जुटी भारतीय टीम, देखें वीडियो