उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

छात्र-छात्राओं को सीएम योगी की सौगात, मिलेगी साइकिल और यूनिफार्म

लखनऊ,16 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): प्रदेश सरकार अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को यूनिफॉर्म और साइकिल देगी। कक्षा 6, 9 और 11 में पढ़ने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस मद में प्रति चयनित छात्रा 4000 रुपये का बजट रखा गया है। जनजातीय कल्याण निदेशालय ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वे संबंधित जिलों में पात्र छात्राओं का चयन करें। एक छात्रा को 700 रुपये मूल्य की यूनिफॉर्म और 3300 रुपये की साइकिल दी जाएगी।

छात्र-छात्राओं का चयन कर सूची निदेशालय भेजने का आदेश

अभी तक प्रदेश सरकार इस संबंध में धनराशि का प्रावधान तो करती थी, पर जिलास्तरीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण बजट खर्च नहीं हो पाता था। अंदाजा इससे लगाते हैं कि वर्ष 2019-20 में सोनभद्र में इस मद का 40 लाख रुपये का बजट सरेंडर किया गया। इस बार सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिलास्तरीय अधिकारियों से कहा है कि वे समय रहते छात्र-छात्राओं का चयन कर सूची निदेशालय को भेजें। अगर किसी जिले से सूची नहीं आई और वहां जांच में छात्राएं पात्र मिलीं, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। जनजातीय कल्याण निदेशालय के मुताबिक, साइकिल और यूनिफॉर्म मद में सरकार ने एक करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया है। इससे 2500 छात्राओं को योजनाओं का लाभ दिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button