सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पीएम मोदी से कि एम्स रिपोर्ट की समीक्षा की मांग, बोले नहीं दिया तो जाऊंगा कोर्ट
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 4 महीने हो चुके हैं लेकिन उनकी मौत का रहस्य अब तक रहस्य ही बना हुआ है। वहीं इस केस में शुरुआत से ही न्याय की मांग कर रहे भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने पीएम मोदी को खत लिखा है। उन्होंने पीएम से एम्स की रिपोर्ट की समीक्षा की मांग की है। साथ ही उनहोंने लिखा है कि अगर पीएम की ओर से उनके लेटर पर कोई जवाब नहीं मिला तो वे कोर्ट भी जा सकते हैं।
लेखपाल को दो हजार घूस लेने के आरोप में भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने किया गिरफ्तार
स्वामी ने ट्विटर पर दी जानकारी
प्रधानमंत्री को लिखे खत की जानकारी स्वामी ने ट्विटर पर दी है। उन्होंने लिखा है, “सुशांत सिंह राजपूत की ऑटोप्सी को लेकर डॉ. सुधीर गुप्ता की स्पेशल समिति के निष्कर्षों की समीक्षा पर पीएम का जवाब नहीं मिलता है तो मेरे पास जनहित याचिका दायर करने का अधिकार है। अनुच्छेद 19 और 21 के तहत मुझे यह जानने का अधिकार है कि सुशांत की जान कैसे गई?”
इससे पहले 12 अक्टूबर को भी सुब्रमण्यम स्वामी ने सुशांत की मौत पर सवाल उठाया था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि मौत के दिन, जिस ग्लास में सुशांत ने संतरे का जूस पिया था, उसे सुरक्षित क्यों नहीं रखा गया। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि मुंबई पुलिस ने उस अपार्टमेंट को सील नहीं किया, जिसमें घटना हुई थी। जबकि, अप्राकृतिक मृत्यु में ऐसा करना जरूरी होता है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।