राज्यराष्ट्रीय

केरल में एलडीएफ सरकार के पहले छह महीनों में उद्योग क्षेत्र को पर्याप्त लाभ : राजीव

तिरुवनंतपुरम: केरल के उद्योग मंत्री पी राजीव ने कहा है कि राज्य में सत्तारूढ़ वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार के पहले छह महीनों में उद्योग क्षेत्र ने काफी लाभ अर्जित किया है।

राजीव ने एक बयान में कहा कि हाल ही में 600 करोड़ रुपये के निवेश के लिए टीसीएस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर, कोच्चि-बैंगलोर औद्योगिक गलियारे का भूमि अधिग्रहण, 4,700 नए एमएसएमई की शुरुआत, 37 करोड़ रुपये की निवेश परियोजना के पहले चरण के लिए टाटा एलेक्सी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर प्रमुख उपलब्धियां हासिल हुई हैं। उन्होंने कहा कि कोझिकोड में केरल राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड का नया कार्यालय खुलने से मालाबार क्षेत्र के औद्योगिक विकास को नयी गति मिलेगी।

उन्होंने कहा कि सिल्क (स्टील इंडस्ट्रीज केरल लिमिटेड) की पुनर्निर्मित निर्माण इकाई , चेरथला में सार्वजनिक उपक्रम, वाटर मेट्रो और सीएसएन सोलर सहित कई कंपनियां प्रतिस्पर्धी बाजार में अग्रणी हो सकती है। कोच्चि-बेंगलुरु औद्योगिक गलियारे का भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी आयी है और आगामी दिसम्बर तक पूरा हो जायेगा। इसके साथ ही कक्कनड में जल्द ही एक इनोवेशन पार्क का निर्माण शुरू होगा।

Related Articles

Back to top button