किशनगंज ।राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों के संधि के आधार पर निस्तारण हो इसके लिए गुरुवार को व्यवहार न्यायालय सभागार में बैंक के अधिकारियों व बीमा कंपनियों के अधिकारी व अधिवक्ताओं के साथ बैठक अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार-सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश किशनगंज मनोज कुमार – प्रथम की अध्यक्षता में की आयोजित हुई।
इसमें मामलों का अधिक से अधिक निस्तारण संभव बनानेे के लिए विशेष बल दिया गया।अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार-सह-जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम मनोज कुमार ने कहा कि आगामी 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न मामलों जिसमें बैंक ऋण,मोटर वाहन दुर्धटना क्षतिग्रस्त दावा के मामलें में सुनवाई होगी।
उन्होनें कहा कि निस्तारण प्रक्रिया को प्रभावी हो और उसमें तेज़ी आए। जिन मामलों का बैंक द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करने का प्रयास किया जा रहा है उनके मामलों में ऋणियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज की ओर से सूचनाएं प्रेषित की जा रही है।इन सूचना पत्रों में यह भी दर्शाया गया है कि पत्रकार यदि चाहें तब वे काउन्सलिंग के लिए बैंकों के शाखा प्रबंधकों से या जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज से संपर्क कर सकते हैं।जिससे की उन्हें अपने ऋण से संबंधी मामले में काउन्सलिंग का लाभ मिले ।
उसी प्रकार मोटर दुर्घटना दावा संबंधी मामले में जिनमें क्षतिपूर्ति के लिए दावा किया गया है उन दावाकर्ताओं को भी सूचना प्रेषित की जा रही है जिससे की वे संधि के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मामलों को त्वरित निस्तारण करा सके।