अन्तर्राष्ट्रीय

अफगानिस्तान में आत्मघाती कार बम में 26 सुरक्षाकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान में आत्मघाती कार बम में 26 सुरक्षाकर्मियों की मौत
अफगानिस्तान में आत्मघाती कार बम में 26 सुरक्षाकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान: अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में रविवार को आर्मी बेस पर आत्मघाती कार बम से हुए हमले में 26 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि यह हमला हाल ही के महीनों में हुए खतरनाक हमलों में से एक है।

यह हमला गजनी प्रांत की राजधानी गजनी सिटी में हुआ जहां पर अक्सर अफगानिस्तान के सरकारी सुरक्षाबलों और आतंकवादी संगठन तालिबान के बीच संघर्ष होता रहता है। गजनी में स्थित अस्पताल के निदेशक बाज मोहम्मद हेमत ने बताया कि उन्हें अभी तक 26 शव बरामद हुए हैं और 17 अन्य घायल है। यह सब सुरक्षाकर्मी हैं।

यह भी पढ़े: इमरान खान आज पहली बार जाएंगे अफगानिस्तान, हो सकती है शांति वार्ता

गजनी प्रांत के प्रांतीय परिषद के सदस्य नाजिर अहमद फकीरी ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता तारिक आरिअन ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरे वाहन में धमाका कर घटना को अंजाम दिया है। हालांकि किसी भी आतंकी समूह ने अब तक हमले की जिम्मेवारी नहीं ली है।

उल्लेखनीय है कि अभी कुछ दिनों पहले ही ऐतिहासिक शहर बामियान में हमला हुआ था, जिसमें बम विस्फोट होने से 14 लोगों की मौत हो गई थी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button