टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

सुमन बेरी बने देश के नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष

सुमन के. बेरी को नीति आयोग का नया वाईस प्रेसिडेंट बनाया गया है। इस बात की पुष्टि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति यानी अपॉइंटमेंट्स कमिटी ऑफ दि कैबिनेट ने कर दी है। इस समिति ने नीति आयोग के वर्तमान वाईस प्रेसिडेंट राजीव कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है । राजीव कुमार साल 2017 में नीति आयोग के वाइस चैरमैन नियुक्त किए गए थे। 30 अप्रैल तक राजीव कुमार अपने पद पर रहेंगे और 1 मई , 2022 को सुमन बेरी आधिकारिक तौर पर नीति आयोग के नए उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे । गौरतलब है कि नीति आयोग के चेयरमैन प्रधानमंत्री होते हैं।

सुमन बेरी के बारे में :

  • उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से अपनी मास्टर डिग्री हासिल की , ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययन किया। वे कई वर्षों तक वर्ल्ड बैंक में काम कर चुके हैं।
  • वह वाशिंगटन डीसी में एशिया प्रोग्राम ऑफ दि वुडरो विल्सन इंटरनेशनल सेन्टर फ़ॉर स्कॉलर्स में ग्लोबल फेलो रह चुके हैं ।
  • वह ब्रूसेल्स के इकनोमिक थिंक टैंक ब्रुएगेल में नॉन रेजिडेंट फेलो हैं। यह थिंक टैंक एक इकनोमिक पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूशन है। सुमन बेरी मास्टरकार्ड सेन्टर फ़ॉर इंक्लूसिव ग्रोथ के ग्लोबल फेलो भी हैं।
  • 2012 से 2016 तक वे नीदरलैंड्स के हेग स्थित ग्लोबल एनर्जी कंपनी शेल इंटरनेशनल के चीफ इकोनॉमिस्ट के पद पर रहे। और इसके बोर्ड और रॉयल डच शेल को वैश्विक आर्थिक राजनीतिक मामलों में सलाह देते रहे।
  • सुमन बेरी देश के आर्थिक थिंक टैंक नेशनल काउंसिल फॉर अप्लाइड इकोनामिक रिसर्च के भूतपूर्व महानिदेशक रह चुके हैं, वह काँग्रेस शासन के दौर में प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकारी परिषद के सदस्य रह चुके हैं।
  • वह राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग के भी सदस्य रह चुके हैं।

नीति आयोग के बारे में :

राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्था, जिसे नीति आयोग भी कहा जाता है, का गठन 1 जनवरी, 2015 को केंद्रीय मंत्रिमंडल के एक संकल्प के माध्यम से किया गया था। नीति आयोग भारत सरकार का प्रमुख नीतिगत ‘थिंक टैंक’ है, जो देश के विकास के लिए पॉलिसी स्तर पर काम करता है। यह केंद्र और राज्यों को प्रासंगिक तकनीकी सलाह भी प्रदान करता है।
 
नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल (शासी परिषद् ) के अध्यक्ष भारतीय प्रधान मंत्री हैं और इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और संघ राज्य-क्षेत्रों (यूटी) के उपराज्यपाल शामिल हैं।
 
भारत सरकार ने अपने सुधार एजेंडे को ध्यान में रखते हुए 1950 में स्थापित योजना आयोग को प्रतिस्थापित करने के लिए नीति आयोग का गठन किया। यह भारत के लोगों की जरूरतों और आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए किया गया था।

नीति आयोग की वर्तमान संरचना :

अध्यक्ष : श्री नरेन्द्र मोदी, माननीय प्रधान मंत्री

उपाध्यक्ष : सुमन के. बेरी ( नवनियुक्त)

मुख्य कार्यकारी अधिकारी :
श्री अमिताभ कांत

पूर्णकालिक सदस्य : श्री वी.के. सारस्वत , प्रो. रमेश चंद और
डॉ. वी.के. पॉल
 
पदेन सदस्य :

  1. श्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री
  2. श्री अमित शाह, गृह मंत्री
  3. श्रीमती निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री और कॉरपोरेट कार्य मंत्री
  4. श्री नरेन्द्र सिंह तोमर; कृषि और किसान कल्याण मंत्री; ग्रामीण विकास मंत्री; पंचायती राज मंत्री।
     
    विशेष आमंत्रित सदस्य :
  5. श्री नितिन जयराम गडकरी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री; सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री
  6. श्री थावर चंद गहलोत, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
  7. श्री पीयूष गोयल, रेल मंत्री; तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्री
  8. श्री राव इंद्रजीत सिंह, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय तथा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) योजना मंत्रालय

Related Articles

Back to top button