ब्रेकिंगस्पोर्ट्स

एक ही गेंद पर ‘दो बार’ आउट हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राशिद खान

अबू धाबी : आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राशिद खान के साथ मंगलवार को अजब वाकया हुआ। वह एक ही गेंद पर कुछ ही सेकंड के अंतराल पर ‘दो बार आउट’ हो गए। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मुकाबले के दौरान ऐसा हुआ। हैदराबाद की टीम को 7 गेंद पर 22 रन की जरूरत थी।

क्रिकेट फैन्स उठा रहे सवाल, महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया अंपायर पर ‘दबाव’

राशिद अच्छे शॉट खेल रहे थे और अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे थे। उन्होंने शार्दुल ठाकुर की गेंद को लॉन्ग ऑन के ऊपर के मारने की कोशिश की। इसी प्रयास में वह क्रीज में काफी पीछे गए लेकिन उनका पैर विकेट से टकरा गया। राशिद खान का शॉट भी बल्ले पर पूरी तरह नहीं आया और लॉन्ग ऑन पर खड़े दीपक चाहर ने उनका कैच लपक लिया। हालांकि उन्हें बाद में अहसास हुआ कि राशिद तो पहले ही हिट-विकेट हो चुके हैं। राशिद को हिट-विकेट ही आउट दिया गया।

चेन्नै ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन बनाए। रविंद्र जडेजा के पारी के अंत में खेले गए आक्रामक शॉट्स और अंबाती रायुडू व शेन वॉटसन की पारियों ने चेन्नै को इस स्कोर तक पहुंचने में मदद की। आखिरी ओवर में चेन्नै के अनुभवी गेंदबाज ड्वेन ब्रावो ने सिर्फ एक रन दिया। उन्होंने और कर्ण शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।

फर्रुखाबाद में जानलेवा बुखार का कहर जारी

Related Articles

Back to top button