स्पोर्ट्स

सुपरनोवाज की जीत से बनेगी बात, ट्रेलब्लेजर्स से मैच आज

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में चल रही महिला टी-20 चैलेंज (महिला आईपीएल) में आज जब सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स की टक्कर होगी तो गत चैंपियन सुपरनोवाज की निगाह जीत दर्ज करने पर होगी क्योंकि हार से उसका लीग का सफ़र खत्म हो जायेगा. शारजाह में हुए इस मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी में ट्रेलब्लेजर्स जीत से फाइनल में जगह पक्की करेगी.

वैसे हरमनप्रीत की कप्तानी वाली सुपरनोवाज पहले मुकाबले में मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी से हार चुकी है और एक और हार उसका खेल ख़राब कर देगी. ट्रेलब्लेजर्स ने पिछले मैच में वेलोसिटी को 47 रनों पर ऑलआउट किया था. उनकी स्पिनर गेंदबाज इंग्लैंड की सोफिया एकलेस्टन ने चार विकेट झटके थे और दुनिया की नंबर वन टी-20 गेंदबाज है.

मंधाना अपने गेंदबाजों से फिर ऐसे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगी तो वही हरमनप्रीत पिछली हार को भुलाकर नई शुरुआत के इरादे से उतरेगी. ये मैच शारजाह में सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच शाम 7:30 बजे से होगा.

संभावित प्लेइंग इलेवन

सुपरनोवाज : प्रिया पूनिया, चमारी अट्टापट्टू, जेमिमा रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शशिकला सिरिवर्धने, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्तरकर, राधा यादव, पूनम यादव, शकेरा सेलमैन और आयाबोंगा खाका।

ट्रेलब्लेजर्स : स्मृति मंधाना (कप्तान), डीनड्रा डॉटिन, रिचा घोष (विकेटकीपर), हर्लीन देओल, दीप्ती शर्मा, दयालन हेमलता, नट्टाकन चैंतम, सलमा खातून, सोफी एक्लेस्टेन, राजेश्वरी गायकवाड़ और झूलन गोस्वामी

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button