स्पोर्ट्स

छह दिनों के आइसोलेशन के बाद सीएसके कैंप से जुड़ेगे सुरेश रैना

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल में इस बार चेन्नई सुपर किंग्स अपना पहला मुकाबला 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी. ये मैच मुंबई में ही खेला जाएगा.

वही चेन्नई सुपरकिंग्स कैंप से जुड़ने के लिये सुरेश रैना मुंबई पहुंच गये है, रैना आईपीएल के पिछले सत्र में नहीं खेल पाये थे और उन्होंने दुबई पहुंचने के बाद निजी कारणों का हवाला देते हुए अपना नाम वापस लिया था.

वैसे रैना के बारे में ऐसा बोला जा रहा है कि सीएसके उन्हें इस साल रिलीज कर सकती है, लेकिन फ्रेंचाइजी टीम और रैना के बीच सबकुछ ठीक हो गया और रैना सीएसके से जुड़ने के लिये मुंबई पहुंच चुके हैं. अब रैना छह दिन के आइसोलेशन के बाद टीम के साथ अभ्यास शुरू करेंगे.

सीएसके ने ट्रेनिंग कैंप बाकी टीमों की अपेक्षा थोड़ा पहले 10 मार्च के नजदीक शुरू किया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 4 मार्च को चेन्नई पहुंचकर और सीएसके टीम से जुड़े.

वैसे पिछला सत्र चेन्नई टीम के लिये अच्छी नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी. इस सीजन में टीम के साथ मोईन अली, चेतेश्वर पुजारा, कृष्णप्पा गौतम जैसे खिलाड़ी शामिल हुए है.

बताते चले कि सीएसके के इस बार के सभी लीग मैच मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु और कोलकाता में होंगे. कोरोना की वजह से इस बार आईपीएल के मैच के लिये कम वेन्यू रखे गये है. वैसे मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 9 अप्रैल को होने वाले मैच से आईपीएल की शुरुआत होगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button