स्पोर्ट्स

आईपीएल 2021 के लिये इस दिन सीएसके कैंप से जुड़ेंगे सुरेश रैना

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल की शुरुआत में अब कुछ दिनों का समय बचा है. लेकिन इस टूर्नामेंट के लिये तैयारी शुरू हो गयी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के ट्रेंनिंग कैंप में जगह नहीं मिली, लेकिन उन्होंने आईपीएल के 14वें सीजन के लिये तैयार शुरू कर दी है.

34 साल के ये क्रिकेटर इस समय गाजियाबाद में सीएसके की जर्सी पहनकर तैयारी कर रहे हैं. सीएसके के आधिकारिक ट्विटर से सुरेश रैना के इस वीडियो को साझा किया गया है. इस वीडियो में सुरेश रैना ओपन नेट सेशन में अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए सीएसके ने कैप्शन लिखा, चिन्ना थाला, जल्दी ही! सुरेश रैना ने भी इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर साझा किया है. उन्होंने इस वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन लिखा, आगामी सीजन के लिए सब तैयारी.

ये भी पढ़े : आईपीएल 2021 के लिये चेन्नई सुपरकिंग्स का अभ्यास शुरू, दिखा धोनी का दम

उम्मीद जताई जा रही है कि सुरेश रैना 24 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स के कैंप में जुड़ने वाले है. पहले उन्हें 21 मार्च को चेन्नई आना, लेकिन ये स्थगित हो गया. अब बोला जा रहा है कि उनको 24 मार्च को कैंप में जगह मिलेगी, अपने बेटे रियो के पहले जन्मदिन के बाद.

इस वीडियो में सुरेश रैना इस सेशन का आगाज कुछ वॉर्म अप से करते हैं और फिर अपनी हिटिंग स्किल दिखाते हैं. 30 सेकेंड के इस वीडियो में बाएं हाथ के बल्लेबाज अपने कुछ ट्रेडमार्क शॉट खेलते हुए भी नजर आये है.

वीडियो को देखकर बोला जा सकता है कि रैना अच्छी लय में है. अगर रैना अच्छी लय में रहते हैं तो इससे सीएसके टीम को फायदा होगा और पिछले वर्ष के खराब सीजन के बाद इस वर्ष टीम अच्छी शुरुआत कर सकेगी.

सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथ ने इंसाइड स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बोला कि, उन्हें अपना कुछ निजी काम है. जब वो उसे खत्म कर लेंगे, तब हमारे साथ जुड़ जाएंगे. उन्होंने हमारे साथ बात की है और वो 24 मार्च के बाद कैंप में आएंगे. निजी कारणों का हवाला देते हुए सुरेश रैना ने आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस लिया था.

आईपीएल का पिछला सत्र कोरोना के चलते यूएई में हुआ था. सुरेश रैना यूएई गये थे, लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले वो भारत आ गये थे.

वैसे रैना के लौटने से उम्मीद है कि टीम आईपीएल 2021 में शानदार परफॉर्म करेगी. महेंद्र सिंह धोनी, अंबाती रायडू, कर्ण शर्मा और दूसरे क्रिकेटर चेन्नई सुपरकिंग्स के कैंप के लिये चेन्नई आ चुके हैं. इन सभी प्लेयर्स ने पांच दिन का जरूरी आइसोलेशन पीरियड खत्म करने के बाद ट्रेनिंग शुरू कर दी है.

आईपीएल 2021 (चेन्नई सुपरकिंग्स टीम) : महेंद्र सिंह धोनी, रुतुराज गायकवाड़, सुरेश रैना, सैम कर्रन, जोश हेजलवुड, इमरान ताहिर, फाफ डुप्लेसी, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, अंबाती रायडू, मिचेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, केएल आसिफ, लुंगी एनगिडी, साई किशोर, मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, के हरि निशांत.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button