स्पोर्ट्स

आईपीएल 2021 के लिये चेन्नई सुपरकिंग्स का अभ्यास शुरू, दिखा धोनी का दम

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 के लिये तैयारी शुरू कर चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) की निगाह खिताब पर है. अभी चेन्नई में लगे सीएसके के कैंप में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सहित कई युवा प्लेयर अभ्यास कर रहे हैं.

हालांकि पिछले आईपीएल में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की खराब फॉर्म को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे लेकिन इस बार धोनी का ध्यान अपनी रणनीति और फिटनेस पर है. साथ ही कप्तान धोनी अपने युवाओं साथियों को स्पेशल क्लास देते हुए नजर आ रहे हैं.

इस बीच सीएसके ने अपने अभ्यास का वीडियो साझा किया हैं जिसमें महेंद्र सिंह धोनी पहले ट्रेनिंग कर रहे हैं और युवाओं को राय दे रहे है. इसके बाद माही ने अभ्यास मैच खेला जिसमें उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए चौके छक्के मारे.

इससे पहले धोनी के लिये टीम के फील्डिंग कोच राजीव कुमार ने बोला था कि धोनी अपने खेल को अच्छी तरह से समझते हैं और उसी हिसाब से अभ्यास कर रहे हैं.

आईपीएल 2020 चेन्नई सुपरकिंग्स के लिये अच्छी नहीं रहा टीम पहली बार प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी और इसमें धोनी ने 14 मैचों में केवल 200 रन ही बनाये थे.

हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स ने पिछले वर्ष साफ किया था कि अगले यानी इस 2021 के लिये वो कोर टीम तैयार कर रहे हैं. इस वर्ष सीएसके का पहला मैच मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा. इस बार आईपीएल छह शहरों में होगा और किसी भी टीम को हॉम ग्राउंड में मैच नहीं मिला है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button