स्पोर्ट्स

मुश्ताक अली ट्राफी में मुंबई के कप्तान बने सूर्यकुमार यादव

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई के द्वारा 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी-20 लीग की शुरुआत हो रही है. इस लीग के लिये घोषित 20 सदस्यीय मुंबई क्रिकेट टीम की कमान बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की दी गयी है. इस टीम में आदित्य तारे, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड और हरफनमौला शिवम दूबे जैसे खिलाड़ी भी होंगे.

टीम की तेज गेंदबाजी का जिम्मा धवल कुलकर्णी, तुषार देशपांडे और स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा अथर्व अंकोलेकर और शम्स मुलानी देखेंगे. एमसीए के अनुसार सभी चयनित प्लेयर्स को 29 दिसंबर को वानखेड़े पहुचने के साथ ही कोरोना के लिये आरटी-पीसीआर टेस्ट में नेगेटिव होने की रिपोर्ट देनी पड़ेगी. घरेलू क्रिकेट की बड़ी टीम मुंबई अपने सभी मैच इस शहर में खेलेगी.

मुंबई टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), आदित्य तारे (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, आकर्षित गोमेल, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दूबे, शुभम रंजने, सुजीत नायक, साईराज पाटिल, तुषार देशपांडे, धवल कुलकर्णी, मिनाद मांजरेकर, प्रथमेश दाके, अथर्व अंकोलेकर, शशांक अत्तारदे, शम्स मुलानी, हार्दिक तामोर, आकाश पारकर और सूफियान शेख

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button