राज्यस्पोर्ट्स

लगातार दूसरे साल भी सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट रद्द

स्पोर्ट्स डेस्क : विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट कैंसिल कर दिया . लगातार दूसरे वर्ष टूर्नामेंट आयोजित नहीं करने का फैसला किया गया है. कोरोना की वजह से पिछले वर्ष भी इसे कैंसिल किया गया था जिसे इस वर्ष लखनऊ में 12 से 17 अक्टूबर तक होना था.

खेल की शीर्ष संस्था ने एक बयान में बोला कि, बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट कैलेंडर 2021 के अपडेट की अगस्त में हुई घोषणा में आगे बीडब्ल्यूएफ पुष्टि कर सकता है कि सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय 2021 टूर्नामेंट अब रद्द है. बीडब्ल्यूएफ को कोरोना की वजह से उत्पन्न हुई जटिलताओं और पाबंदियों से कई टूर्नामेंट को रद्द करने पड़े थे. उसने भारत में इस टूर्नामेंट को रद्द करने के पीछे का कारण नहीं बताया.

बयान के मुताबिक, टूर्नामेंट के आयोजक भारतीय बैडमिंटन संघ ने स्थानीय सरकारी अधिकारियों और बीडब्ल्यूएफ के साथ सलाह मशविरा कर यह फैसला किया है. इसके मुताबिक, बीडब्ल्यूएफ को टूर्नामेंट रद्द करने पर खेद है लेकिन वो पूरे वर्ष बैडमिंटन टूर्नामेंट सीरीज के सुरक्षित आयोजन के लिये प्रतिबद्ध है.

पिछले महीने भी बीडब्ल्यूएफ ने कोरोना की वजह से टूर्नामेंट के आयोजन में पेचीदगियों के चलते कोरिया ओपन, मकाऊ ओपन और ताइपे ओपन रद्द कर दिये थे. चाइना ओपन, जापान ओपन, फुजोऊ चाइना ओपन और हांगकांग ओपन जैसे अन्य महत्वपूर्ण टूर्नामेंट भी वैश्विक स्वास्थ्य संकट की वजह से कैंसिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button