T-20 में एक बार फिर रोहित शर्मा ने बनाया शर्मनाक ‘रिकॉर्ड’
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा हमेशा से ही अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इसलिए उन्हें क्रिकेट की दुनिया में ‘हिटमैन’ के नाम से भी जाना जाता है. लेकिन, कल के मैच के साथ समाप्त हुए अफ्रीकी दौरे पर रोहित शर्मा ने हर फॉर्मेट में अपने दर्शको को खासा निराश किया. कल टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में भी वे 11 रन बनाकर बेहद ही सस्ते में चलते बने.
वे पूरे अफ्रीकी दौरे पर मात्र पांचवे वनडे में ही दर्शको का मनोरंजन कर सके थे, इसके बाद और इसके पूर्व उनका बल्ला अफ्रीकी दौरे पर पूरी तरह खामोश ही रहा. रोहित शर्मा ने इस दौरे पर कई रिकॉर्ड बनाएं. लकिन, वे सारे रिकॉर्ड ऐसे रहे जो कोई भी बल्लेबाज बनाना नहीं चाहता हैं. कल खेले गए निर्णायक मुकाबले में भी रोहित ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया.
कल 11 रन के निजी स्कोर पर रोहित को अफ्रीकी गेंदबाज़ जूनियर डाला ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इस तरह वे लगातार तीनो मैच में जूनियर डाला द्वारा ही आउट किये गए. इसी के साथ रोहित ने लगातार तीन टी-20 में एक हीगेंदबाज द्वारा आउट होने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया. ऐसा पहली बार हुआ जब कोई भारतीय खिलाड़ी टी-20 के तीन मैचों में एक ही गेंदबाज से आउट हुआ हो.