राज्यस्पोर्ट्स

विश्वामित्र चोंगथम ने एशियाई यूथ और जूनियर मुक्केबाजी के सेमीफाइनल में बनायीं जगह

स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में जारी एशियाई यूथ और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन तीन अन्य भारतीयों के साथ सेमीफाइनल में विश्व युवा चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले विश्वामित्र चोंगथम (51 किग्रा) ने एंट्री ली. मणिपुर के नाटे कद के मुक्केबाज विश्वामित्र कजाकिस्तान के केंझे मुरातुल के लिए मजबूत थे. उन्होंने 5-0 की आसान जीत दर्ज की.

क्वार्टर फाइनल मैच जीतने और सेमीफाइनल में जगह बनाने के साथ कम से कम अपने लिए कांस्य पदक पक्का करने से पहले विश्वामित्र ने पूरे मैच में तेज गति और तकनीकी कौशल दिखाया. मिडिलवेट क्वार्टर फाइनल में दीपक (75 किग्रा) ने इराक के दुर्गम करीम के खिलाफ पूरी तरह हावी रहे.

मैच शुरु होने के साथ ही दीपक ने मुक्के बरसाने शुरू कर दिए. उन्होंने तीसरे दौर में अपने प्रतिद्वंद्वी पर घूंसे की झड़ी लगा दी और परिणामस्वरूप रेफरी को प्रतियोगिता रोकनी पड़ी. हरियाणा के राष्ट्रीय चैंपियन अभिमन्यु लौरा (92 किग्रा) ने भी किर्गिस्तान के टेनिबेकोव संजर को एकतरफा मैच में हराकर सेमीफाइनल में एंट्री ली और अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का किया.

दूसरे दौर में रेफरी स्टॉपिंग द कॉन्टेस्ट (आरएससी) के साथ दुबले-पतले और मजबूत भारतीय को विजेता घोषित किया गया. महिला वर्ग में प्रीति (57 किग्रा) ने अपना मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री ली. प्रीति ने मैच के दूसरे राउंड में आरएससी के फैसले से जीत का दावा करते हुए मंगोलिया के तुग्सजरगल नोमिन को हराया.

दूसरी ओर, आदित्य जंघू (86 किग्रा) दूसरे दिन हारने वाले अकेले भारतीय थे. जंघू को क्वार्टर फाइनल मैच में कजाकिस्तान के टेमरलान मुकातायेव से हार मिली थी. टूर्नामेंट के तीसरे दिन छह भारतीय जूनियर मुक्केबाज एक्शन में नजर आएंगे. कृष पाल (46 किग्रा), आशीष (54 किग्रा), अंशुल (57 किग्रा), प्रीत मलिक (63 किग्रा), भरत जून (81 प्लस किग्रा) अपने-अपने क्वार्टर फाइनल में खेलेंगे.

गौरव सैनी (70 किग्रा) सेमीफाइनल में भिड़ेंगे. कोरोना की वजह से लगभग दो सालों के अंतराल के बाद आयोजित हो रही एशियाई चैंपियनशिप एशियाई स्तर पर होनहार युवा प्रतिभाओं को आवश्यक प्रतिस्पर्धा प्रदान करेगी. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाले प्रमुख मजबूत मुक्केबाजी देशों में कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान भी हैं और इनकी मौजूदगी की वजह से इस आयोजन में एक रोमांचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है.

युवा आयु वर्ग के स्वर्ण पदक विजेताओं को 6,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी. रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमश: 3,000 अमेरिकी डॉलर और 1,500 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि दी जाएगी. हालांकि, जूनियर चैंपियनशिप में क्रमश: रजत और कांस्य पदक विजेताओं के लिए 4,000 अमेरीकी डालर और 2,000 अमेरीकी डॉलर और 1,000 डॉलर से सम्मानित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button