टी20 वर्ल्ड कप : बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 85 रनों का दिया लक्ष्य
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/11/b06e777c50b1ff4dabc63e56ef4336bf.jpg)
अबु धाबी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में मंगलवार को यहां शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका को 85 रनों का लक्ष्य दिया। अबु धाबी की धीमी पिच पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 18.2 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के कारण विरोधी टीम को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। बांग्लादेश की ओर की सबसे ज्यादा रन मेंहदी हसन (27) ने बनाए।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कसिगो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे ने सबसे ज्यादा तीन-तीन सफलताएं अपने नाम की। वहीं, तबरेज शम्सी को दो विकेट मिले, जबकि ड्वेन प्रिटोरियस को एक विकेट मिला।
इससे पहले, बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही, उन्होंने पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 28 रन जोड़े। इस दौरान, मोहम्मद नईम (9), सौम्या सरकार (0) और मुशफिकुर रहीम (0) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद आए कप्तान महमूदुल्लाह (3) रन जोड़कर मार्करम की गेंद पर पवेलियन लौट गए। वहीं, अफिफ हुसैन (0) भी आए और चलते बने। इस बीच, टीम का विकेट लगातार गिरने लगा। सलामी जोड़ी के रूप में आए लिंटन दास अकेले डटे रहे और रन बनाते चले गए। इस प्रकार बांग्लादेश ने 9 ओवरों में 5 विकेट पर 35 रन बना चुकी थी।
इसके बाद, दास भी एक चौके की मदद से 36 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हो गए। सातवें और आठवें स्थान पर आए शमीम हुसैन और महेदी हसन ने टीम का स्कोर कुछ आगे बढ़ाने में कायमाब हुए। जिससे टीम का स्कोर का 15 ओवरों में 62 रन पर पहुंच गया। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के आगे बांग्लादेश के खिलाड़ी घुटने टेकते नजर आए। इस दौरान, हसन ने दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए। तस्कीन अहमद (3) और नसुम अहमद (0) रनों के बदौलत टीम 84 रन पर ऑल आउट हो गई।