T20 World Cup: वेस्टइंडीज ने जिम्बाब्वे को 31 रनों से हराया
होबार्ट : आईसीसी टी-20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के आठवें मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies cricket team) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 31 रनों से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की है। होबार्ट के बेलेरिव ओवल में हुए मैच में कैरेबियाई टीम ने पहले खेलते हुए जॉनसन चार्ल्स (johnson charles) की 45 रनों की पारी की मदद से सात विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए थे। जवाब में जिम्बाब्वे 18.2 ओवर खेलकर 122 पर ही सिमट गई।
वेस्टइंडीज ने पॉवरप्ले के बाद 49/1 का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज चार्ल्स ने पॉवरप्ले में तेजी से रन बटोरे। वहीं रोवमैन पॉवेल ने 28 जबकि अकील ने नाबाद 23 रन बनाए। इनके अलावा कैरेबियाई बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 153/7 का स्कोर ही बना सकी। जवाब में जिम्बाब्वे ने 48 के स्कोर तक अपने तीन विकेट खो दिए। इसके बाद भी टीम ने खराब बल्लेबाजी की और लक्ष्य से दूर रह गए।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से अल्जारी जोसेफ सबसे सफल गेंदबाज रहे और उन्होंने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। उन्होंने अपने चार ओवरों में सिर्फ 16 रन खर्च किए। यह उनके अब तक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है। उनके अलावा होल्डर ने तीन सफलताएं हासिल की। वहीं अकील हुसैन, ओडियन स्मिथ और ओबेद मैककॉय के हिस्से में एक-एक विकेट आए। एक ओवर गेंदबाजी करने वाले काइल मेयर्स कोई विकेट नहीं ले सके।
जेसन होल्डर ने कमाल की गेंदबाजी की और अपने 3.3 ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 50 विकेट पूरे किए हैं। वह वेस्टइंडीज की ओर से टी-20 में विकेटों का अर्धशतक लगाने वाले सिर्फ पांचवे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले ड्वेन ब्रावो (78), सैमुअल बद्री (54), सुनील नरेन (52) और शेल्डन कॉट्रेल (50) ये आंकड़ा पार कर चुके हैं।