लखनऊ। उत्तर प्रदेश में यूं तो कोरोना महामारी पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया था, प्रदेश के मुख्यमंत्री और उनकी टीम के लगातार बड़े प्रयासों से लोगों को राहत मिलाने की पूरी उम्मीद थी। परन्तु देश में कोरोना महामारी के सबसे बड़े संकट को उत्पन्न करने वाली ‘तब्लीगी जमात’ ने इस सूबे की तकलीफ भी अब बहुत बढ़ा दी है। जमात से जुड़े लोगों में लगातार कोरोना के केसेज मिलते जा रहे हैं। जाहिर है की आम आदमी को भी इसका खामियाजा भुगतना पडेगा।
कोरोनो को लेकर यूपी में भी चल रहा लॉकडाउन फिलहाल खत्म होने की उम्मीद नहीं दिख रही है। राज्य सरकार की तरफ से आज साफ कहा गया कि फिलहाल लॉकडाउन खत्म करने की कोई योजना नहीं है। जब तक स्थितियां संतोषजनक नहीं होंगी तब तक इस पर विचार नहीं किया जा सकता है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी से जब इस बात पर सवाल किया गया तो उहोंने साफ कहा कि लॉकडाउन खोलने पर बोलना प्रीमैच्यूर है। अभी लॉकडाउन खोलने में समय लगेगा। उन्होंने बताया कि यूपी में 305 कोरोना केस आए है। इसके अलावा 24 घंटे में यूपी में 27 केस मिल है। जिनमें 27 में से 21 तबलीगी जमात के हैं।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि प्रदेश में अबतक तबलीगी जमात से संबंधित कुल 159 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें क्वारंटीन करा दिया गया है। इनमें आगरा से 29, लखनऊ से 12, गाजियाबाद से 14, सहारनपुर से 13, मेरठ से 13, शामली से 13, सीतापुर से 8, कानपुर नगर से 7, महाराजगंज से 6, गाजीपुर से 5, फिरोजाबाद से 4, हाथरस से 4, वाराणसी से 4, हापुड़ से 3, प्रतापगढ़ से 3, लखीमपुर खीरी से 3, आजमगढ़ से 3, जौनपुर से 2, बागपत से 2, रायबरेली से 2, बांदा से 2, मिर्जापुर से 2, बाराबंकी से 1, हरदोई से 1, शाहजहांपुर से 1, प्रयागराज से 1 और औरैया से 1 केस शामिल है।
आधे से अधिक मामले तबलीगी जमात के
अवस्थी ने कहा, चिंता की बात है कि यूपी में कोरोना पॉजिटिव बढ़ रहे है। खबर लिखे जाने तक यूपी में कुल 159 केस तबलीगी जमात के मिल चुके है। इससे लग रहा है कि अब 14 अप्रैल के बाद भी लॉकडाउन की संभावना पैदा हो सकती है। अगर एक भी केस रहेगा तो लॉकडाउन नहीं खुलेगा। उन्होंने कहा कि जनता का जीवन सबसे पहले है। उसके बाद ही कोई बात की जा सकती है। उन्होनें बताया कि सीएम ने कल धर्मगुरुओं से बात की है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि‘अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए। मोहल्लों में कोरोना वारियर्स बनाने का प्रस्ताव है। धर्मगुरुओं ने कहा लॉकडाउन खोलना ठीक नहीं है।
मेडिकल इमरजेंसी की तैयारी
तब्लीगी जमात के मामलों के कारण प्रदेश में मेडिकल इमरजेंसी के लिए तैयारी की जा चुकी है। यूपी में टेस्टिंग लैब का विस्तार हो रहा है। 14 नई टेस्टिंग लैब बनाने को कहा गया है। इसके साथ ही ‘कोविड फंड से 14 नई लैब तैयार की जाएंगी। 75 जिलों में कलेक्शन टेस्ट सेंटर बना रहे। इसके अलावा ‘जहां मेडिकल कॉलेज नहीं, वहां कलेक्शन सेंटर बनाए गए है। मास्क, सेनेटाइजर का उत्पादन किया जा रहा है। फ्लोर, तेल और दाल मिल चालू हो चुकी है। 44764 वाहन फल-सब्जियों के लिए लगाए है। फेक न्यूज पर कार्रवाई हो रही है। इसके अलावा हरदोई के एक ग्राम पंचायत अधिकारी सस्पेंड किए गए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जिस तरह से कुछ टिकटाक के मामले आए हैं तो टिक टॉक कंपनी से बात की जाएगी। साथ ही सरकार जल्द ही फेक वीडियो पर रोक लगाएगी।