टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

हैकर्स ने केंद्रीय मंत्री के खाते से उड़ाए पैसे


नई दिल्ली : कार्यवाहक वित्तमंत्री पीयूष गोयल भी बैंक खाते में हैकिंग और फर्जीवाड़े के जरिए रुपये निकाले जाने के शिकार हो गए थे। उनके आइसीआइसीआइ बैंक के खाते से कुछ रुपये निकाले गए थे। हालांकि शिकायत करने के बाद बैंक ने क्षतिपूर्ति कर दी। शुक्रवार को लोकसभा में डेटा सुरक्षा के एक प्रश्न का जवाब देते हुए गोयल ने खुद ही इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार और बैंक निजता को सुरक्षित रखने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। डेटा को अंतरराष्ट्रीय सर्वर पर नहीं डाला जाता है, लेकिन हैकर्स हमेशा नई तरकीब निकाल लेते हैं। इस मुद्दे पर सदन में थोड़ा शोर भी हुआ। इसी क्रम में उन्होंने अपने खाते के साथ छेड़छाड़ की बात बताई और कहा कि ऐसी घटनाएं बहुत बड़े स्तर पर नहीं हो रही हैं। गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी वित्तमंत्री रहते हुए एक बार अनचाहे टेलीफोन कॉल के शिकार हो गए थे। वह एक जरूरी बैठक में थे और उनके मोबाइल पर किसी एक्जिक्यूटिव का कॉल आया कि क्या उन्हें लोन की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button