स्पोर्ट्स

तमीम इकबाल ने क्रिकेट को कहा अलविदा, सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

नई दिल्ली : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज तमीम इकबाल ने वनडे विश्व कप 2023 से पहले ही क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने स्वयं गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। तमीम अफगानिस्तान के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में टीम के कप्तान थे। उन्होंने पहले वनडे में मिली हार के बाद यह फैसला लिया है। वह बांग्लादेश के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं।

तमीम ने कहा, “यह मेरे लिए अंत है। मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है। मैं अपनी टीम के सभी साथियों, कोचों, अधिकारियों और अपने परिवार के सदस्यों और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरी लंबी यात्रा में मेरे साथ रहे। उन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा।” उन्होंने आगे कहा, “मैं प्रशंसकों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं। आपके प्यार और विश्वास ने मुझे बांग्लादेश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया।”

तमीम ने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 241 वनडे और 78 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 5,134 रन, वनडे क्रिकेट में 8,313 और टी-20 क्रिकेट में 1,758 रन बनाए हैं। टेस्ट में तमीम ने 10 शतक 1 दोहरा शतक और 31 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में उनके बल्ले से 14 शतक और 56 अर्धशतक निकले हैं। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 1 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।

तमीम ने बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने अपना पहला वनडे 9 फरवरी, 2007 को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। तमीम बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में 8,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। दूसरे स्थान पर मुशफिकुर रहीम हैं, उन्होंने बांग्लादेश के लिए वनडे क्रिकेट में 7,188 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर शाकिब अल हसन हैं, जिन्होंने 233 वनडे मैच में 37.61 की औसत से 7,147 रन बनाए हैं।

तमीम ने बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 5,134 रन बनाए हैं। वह बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। पहले स्थान पर मुशफिकुर हैं, जिन्होंने (5,553) रन बनाए हैं। बांग्लादेश के लिए टेस्ट मैचों में इन्हीं 2 खिलाड़ियों ने 5,000 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर शाकिब हैं, जिन्होंने 66 टेस्ट मैच में 39.07 की औसत से 4,454 रन बनाए हैं।

Related Articles

Back to top button