राज्यस्पोर्ट्स

भारत और इंग्लैंड सीरीज में नहीं बनाया जाएगा कड़ा बायो बबल

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले दोनों टीम के प्लेयर्स के कोरोना के चपेट में आने के बावजूद ईसीबी टेस्ट सीरीज के दौरान कड़ा बायो-बबल नहीं बनाएगा. ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने बोला कि बायो-बबल से थक चुके प्लेयर की मेंटल हेल्थ पर असर पड़ रहा है. वैसे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव हुए हैं और वो इस टाइम आइसोलेशन में हैं.

वही पाकिस्तान के खिलाफ खेली गयी सीरीज में इंग्लैंड टीम के कई प्लेयर कोरोना पॉजिटिव निकले थे. टॉम हैरीसन के अनुसार, कोरोना से निपटने के मामले में छह महीने या साल भर पहले से स्थिति अलग हैं. हम इसके साथ जीना सीख रहे हैं. हमें कोरोना के साथ निकट भविष्य में जीना है. हम प्रोटोकॉल का पूरा पालन करेंगे

भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. ऋषभ पंत कोरोना की चपेट में आने के बाद टीम के साथ डरहम नहीं गए हैं और 18 जुलाई को उनका फिर से टेस्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़े : ईशांत शर्मा ने खेला गोल्फ, युवी ने ऐसे लिया मजा

पंत के अलावा, थ्रोडाउन स्पेशलिस्ट दयानंद जारानी भी कोरोना पॉजिटिव हुए हैं. दयानंद के संपर्क में आने की वजह से ऋद्धिमान साहा को भी आइसोलेशन में भेजा गया है. भारत के खिलाफ खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैच के लिए ईसीबी ने काउंटी सिलेक्ट इलेवन टीम की घोषणा कर दी है. वार्विकशायर के कप्तान विल रोड्स टीम कप्तान होंगे.

ये भी पढ़े : इंग्लैंड गए दो भारतीय क्रिकेटर निकले कोरोना संक्रमित

ये भी पढ़े : कोरोना इफ़ेक्ट के चलते डरहम नहीं जाएंगे ऋषभ पंत, जाने पूरा मामला

Related Articles

Back to top button