राज्यराष्ट्रीयशिक्षा

प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को लेकर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मिले शिक्षक नेता

वाराणसी के प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को शिक्षा व्यवस्था प्रदान करने में सहयोग, फर्नीचर डेस्क, बेन्च, एलईडी टीवी व प्रोजेक्टर इत्यादि की उपलब्धता के लिए रविवार को शिक्षक संघ के पदाधिकारी प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से मिले।

सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री से बातचीत के दौरान अनुरोध पत्र भी सौंपा। संघ के पदाधिकारी सनत कुमार सिंह ने प्रदेश सरकार के कायाकल्प योजना की जमकर तारीफ के बाद मंत्री से शेष अटके हुए कार्यों को पूर्ण कराए जाने का अनुरोध भी किया।

यह भी पढ़े: गाजियाबाद में बोले मोहन भागवत, भारत ही कर सकता है विश्व कल्याण 

इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत विद्यालयों में सराहनीय कार्य हुआ है। इसमें शिक्षकों और समाज का भी सहयोग प्राप्त हो रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जिन विद्यालयों में भी कायाकल्प के तहत कार्य पूर्ण नहीं हुए हैं, उसे पंचायत विभाग द्वारा शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा। शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल में अनूप सिंह, राजेश सिंह, मनोज कुमार, कौशल सिंह, श्रीपाद बल्लभ वक्षी, सान्तेश्वर मिश्र, वेदप्रकाश आदि शामिल रहे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button